Deepika Padukone ने इस एक्टर को बताया था बेस्ट किसर, Shahrukh Khan को दिया था यह टैग
जब 'कॉफी विद करण' 6 के दौरान निर्माता और होस्ट करण ने दीपिका से पूछा कि बॉलीवुड में सबसे अच्छा किसर कौन है तो एक्ट्रेस ने तुरंत अपने बॉयफ्रेंड और पति रणवीर सिंह का नाम लिया था. दोनों रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे। हाल ही में शादी के 6 साल बाद यह कपल बेटी के माता-पिता बने हैं.;
बॉलीवुड स्टार कपल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) फैंस की पसंदीदा जोड़ी में से एक है. उनके फैंस ने उन्हें दीपवीर नाम दिया है. दोनों की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री बेहद कमाल की है. लेकिन अब दीपिका का एक बोल्ड कन्फेशन सोशल मीडिया पर मिला है. जिसमें उन्होंने अपने पति और एक्टर रणवीर सिंह को बेस्ट किसर बताया था. इसके अलावा दीपिका ने शाहरुख खान की भी तारीफ की.
जब 'कॉफी विद करण' 6 के दौरान निर्माता और होस्ट करण ने दीपिका से पूछा कि बॉलीवुड में सबसे अच्छा किसर कौन है तो एक्ट्रेस ने तुरंत अपने बॉयफ्रेंड और पति रणवीर सिंह का नाम लिया। जब दीपिका ने रणवीर का नाम लिया तो करण भी दीपिका के जवाब से चौंक गए और मुस्कुराने लगे. इस साल की सितंबर दीपिका ने बेबी गर्ल को जन्म दिया. इस खबर को अनाउंस करते ही उन्हें लाखों फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स से बधाई मिली थी. 6 साल तक की डेटिंग के बाद दोनों साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे. इस कपल ने इटली के लेक कोमो में शादी रचाई थी.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने आखिरी बार कबीर खान की 83 में स्क्रीन शेयर की थी, जो 2021 में सिनेमाघरों में हिट हुई थी. अब, यह प्यारी जोड़ी रोहित शेट्टी की मच अवेटेड पुलिस कॉप अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' में फिर से एक साथ दिखाई देगी। हाल ही में लॉन्च हुए ट्रेलर ने पहले ही धूम मचा दी है और फिल्म एक्शन से भरपूर होगी.
शाहरुख की तारीफ
वहीं 'कॉफी विद करण' 6 दीपिका ने अपने को-एक्टर शाहरुख खान की भी तारीफ की थी. जब उनसे रैपिड राउंड के दौरान पूछा गया था कि वह कौन साल मेल एक्टर है जिसका सोने जैसा दिल है?. इस सवाल पर दीपिका ने बिना सोचे किंग खान का नाम लिया क्योंकि शाहरुख बेहद ही काइंड और जेंटलमैन पर्सन हैं. हालांकि ये तारीफ सिर्फ अब दीपिका ने नहीं की है, बल्कि बॉलीवुड की तमाम फीमेल एक्ट्रेस शहरूख के जेंटलमैन बिहैवियर बहुत इम्प्रेस है. बता दें कि दीपिका ने शाहरुख के ऑपोज़िट 'ओम शांति ओम' से डेब्यू किया था. इसके बाद दोनों को 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'पठान' और 'जवान' में साथ देखा गया है.