दुनिया का चौथा सबसे महंगा तलाक, Zoho Founder श्रीधर वेम्बु पत्नी को देंगे 15 हजार करोड़, टॉप 3 में कौन-कौन?

अरबपतियों की दुनिया में तलाक़ सिर्फ निजी मामला नहीं रहता, वह इतिहास बन जाता है. Zoho के संस्थापक श्रीधर वेम्बू का तलाक़ इस समय वैश्विक सुर्ख़ियों में है, क्योंकि इसे दुनिया का चौथा सबसे महंगा तलाक़ माना जा रहा है. अमेरिकी अदालत ने उन्हें 15,000 करोड़ देने का आदेश दिया है, जिसने बिज़नेस और सोशल मीडिया दोनों में हलचल मचा दी है.;

( Image Source:  x-@svembu )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 13 Jan 2026 9:43 AM IST

अरबपतियों की ज़िंदगी अक्सर लग्ज़री, ताक़त और बड़े फैसलों से जुड़ी होती है, लेकिन कभी-कभी निजी रिश्ते ही सबसे बड़ा तूफान बन जाते हैं. दुनिया के सबसे महंगे तलाक़ों की सूची में अब एक भारतीय नाम भी शामिल हो गया है. Zoho के फाउंडर और सीईओ श्रीधर वेम्बू का तलाक़ ग्लोबल लेवल पर सुर्ख़ियों में है.

अमेरिकी अदालत ने उन्हें एलिमनी में अपनी पत्नी को15 हजार करोड़ देने का ऑर्डर दिया है, जिसके बाद यह मामला सीधे तौर पर दुनिया के चौथे सबसे महंगे तलाक़ के तौर पर देखा जा रहा है. इस हाई-प्रोफाइल तलाक़ के बाद लोगों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि टॉप 3 सबसे महंगे तलाक़ किन-किन के हैं?

कौन हैं श्रीधर वेम्बू?

श्रीधर वेम्बू भारत के जाने-माने अरबपति इंटरप्रेन्योर हैं, जो ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho Corporation के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं. टेक्नोलॉजी की दुनिया में उन्होंने एक अलग पहचान बनाई है और बिना किसी बाहरी इंवेस्टमेंट के कंपनी को इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचाया है. इतना ही नहीं, वह अपने काम के लिए भारत सरकार द्वारा साल 2021 में पद्म श्री सम्मान से नवाजे जा चुके हैं. 

1993 में रचाई थी शादी 

श्रीधर वेम्बू ने साल 1993 में प्रमिला श्रीनिवासन से शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है. बीते कुछ सालों से श्रीधर ज़्यादातर भारत से ही Zoho का ऑपरेट कर रहे हैं और खुले मंचों पर गांवों के विकास की वकालत करते नज़र आते रहे हैं. यही वजह है कि जब उनके तलाक़ से जुड़ी यह भारी-भरकम रकम सामने आई, तो लोग हैरान रह गए.

कितनी है नेटवर्थ? 

Forbes के मुताबिक 2024 में श्रीधर की कुल संपत्ति करीब $5.85 बिलियन आंकी गई थी, और वे भारत के अमीरों की सूची में 39वें स्थान पर थे. ऐसे में तलाक़ की यह रकम हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रही है.

क्यों बन गया ग्लोबल टॉकिंग पॉइंट?

जहां एक तरफ श्रीधर वेम्बू को सादगी और ज़मीन से जुड़े बिज़नेस लीडर के तौर पर देखा जाता है, वहीं उनका तलाक़ अब अरबों डॉलर की दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है. यह मामला न सिर्फ भारतीय बिज़नेस जगत के लिए चौंकाने वाला है, बल्कि यह दिखाता है कि दौलत की ऊंचाइयों पर भी रिश्तों की कीमत कभी-कभी सबसे ज़्यादा होती है.

टॉप 3 में कौन?

  • इस लिस्ट में सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स को करीब 73 अरब डॉलर की संपत्ति मिली है.
  • दूसरे नंबर पर अमेज़न के फाउंडर जेफ बेजोस का नाम है, जिसमें मैकेंज़ी स्कॉट को सेटलमेंट के हिस्से के तौर पर लगभग $38 बिलियन मिले.
  • फ्रेंच-अमेरिकन आर्ट डीलर एलेक वाइल्डनस्टीन तीसरे नंबर पर हैं, जहां उनकी पत्नी को तलाक में लगभग $3.8 बिलियन मिले थे.

Similar News