Laptop–Tablet खरीदने का सही मौका, Amazon Republic Day Sale 2026 में हर कैटेगरी में बंपर डिस्काउंट
Amazon India की Great Republic Day Sale 2026 की शुरुआत 16 जनवरी की आधी रात से होने जा रही है. सेल में Apple, Samsung, OnePlus, Xiaomi जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, होम अप्लायंसेज और गैजेट्स पर भारी छूट मिलेगी. इसके अलावा बैंक ऑफर्स, No Cost EMI और एक्सचेंज डील्स के साथ कई Early Deals पहले से ही लाइव हैं, जिनसे ग्राहक बड़ी बचत कर सकते हैं.;
Amazon India की Great Republic Day Sale 2026 की आधिकारिक शुरुआत 16 जनवरी की आधी रात से होने जा रही है. हर साल की तरह इस बार भी यह सेल स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज और गैजेट्स की सबसे बड़ी खरीदारी विंडो मानी जा रही है. Apple, Samsung, OnePlus, iQoo और Xiaomi जैसे बड़े ब्रांड्स के नए लॉन्च और भारी छूट इस सेल का मुख्य आकर्षण होंगे. खास बात यह है कि सेल से पहले ही Amazon ने कई “Early Deals” लाइव कर दिए हैं, जिनका फायदा ग्राहक अभी उठा सकते हैं.
सेल से पहले Amazon पर स्मार्टफोन्स की कीमतों में बड़ी कटौती दिखने लगी है. Samsung Galaxy A55 5G, OnePlus 15, iQoo 15 और Realme Narzo 80 Lite 5G जैसे फोन बैंक डिस्काउंट और EMI ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं. इसके साथ ही OnePlus Buds 4 और Samsung Galaxy Buds3 Pro जैसे प्रीमियम ईयरबड्स भी कम कीमत पर मिल रहे हैं. इन डील्स में क्रेडिट कार्ड EMI पर अतिरिक्त छूट और Amazon Pay Later जैसे विकल्प भी शामिल हैं.
मोबाइल एक्सेसरीज़ पर बंपर छूट
स्मार्टफोन के साथ-साथ मोबाइल एक्सेसरीज़ पर भी जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है. चार्जिंग केबल, हेडफोन और स्क्रीन प्रोटेक्टर पर 70% तक की छूट मिल रही है. मोबाइल कवर और केस 99 रुपये से शुरू हो रहे हैं, जबकि मोबाइल होल्डर और अन्य एक्सेसरीज़ 129 रुपये से उपलब्ध हैं. OnePlus, Apple, Samsung, Xiaomi, Spigen और Belkin जैसे ब्रांड्स पर 65% तक की बचत का मौका है.
लैपटॉप और टैबलेट की कीमतों में बड़ी कटौती
जो ग्राहक लैपटॉप या टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए यह सेल खास साबित हो सकती है. HP Omnibook 5 और Samsung Galaxy Tab S9 जैसे पॉपुलर डिवाइसेज पर 50% तक की छूट मिल रही है. बल्क खरीद पर अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, जो स्टूडेंट्स और ऑफिस यूजर्स के लिए फायदेमंद है. इसके अलावा Lenovo और ASUS के टैबलेट्स भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं.
टीवी, स्पीकर्स और प्रोजेक्टर पर छूट
Amazon की इस सेल में Smart TVs पर 65% तक की छूट दी जा रही है. TCL के 65-इंच और 55-इंच 4K QLED और Mini LED TVs आकर्षक कीमतों पर मिल रहे हैं. वहीं, boAt के पार्टी स्पीकर्स पर 70% तक की छूट है. प्रोजेक्टर सेगमेंट में भी 75% तक की भारी कटौती देखने को मिल रही है, जिससे होम थिएटर सेटअप अब पहले से कहीं ज्यादा सस्ता हो गया है.
गेमिंग लैपटॉप और ऑडियो डिवाइसेज पर फोकस
गेमर्स के लिए Asus TUF A15 और HP Victus जैसे पावरफुल गेमिंग लैपटॉप्स शानदार कीमतों पर पेश किए जा रहे हैं. AMD Ryzen और Intel Core i5/i7 प्रोसेसर वाले ये लैपटॉप परफॉर्मेंस के साथ वैल्यू भी दे रहे हैं. ऑडियो सेगमेंट में Sony WH-1000XM4 और boAt Nirvana Ivy Pro जैसे प्रीमियम हेडफोन और ईयरबड्स 70% तक की छूट के साथ उपलब्ध हैं.
कैमरा, स्मार्टवॉच और वियरेबल्स पर भी दमदार ऑफर्स
फोटोग्राफी और फिटनेस के शौकीनों के लिए भी Amazon की Republic Day Sale खास है. Sony, DJI और Fujifilm के कैमरों पर 50% तक की छूट मिल रही है. Garmin और Amazfit जैसी कंपनियों की स्मार्टवॉच 60% तक कम कीमत में उपलब्ध हैं. यह ऑफर्स उन लोगों के लिए खास हैं जो प्रोफेशनल कैमरा या एडवांस फिटनेस ट्रैकर खरीदने की सोच रहे हैं.
होम अप्लायंसेज भी सस्ता
सेल में होम अप्लायंसेज पर भी बड़ा दांव खेला गया है. LG, Samsung, Bosch और Voltas जैसे ब्रांड्स की वॉशिंग मशीन और डिशवॉशर पर 50% तक की छूट है. रेफ्रिजरेटर सेगमेंट में Samsung और Haier के स्मार्ट फ्रिज 55% तक सस्ते मिल रहे हैं. इसके अलावा माइक्रोवेव, चिमनी और अन्य किचन अप्लायंसेज पर भी 65% तक की छूट दी जा रही है, जिससे घर की पूरी शॉपिंग एक साथ हो सकती है.