रिटायरमेंट तक करोड़पति बनना है? जानिए SIP निवेश का आसान फॉर्मूला जो बदल देगा आपकी फाइनेंशियल लाइफ
रिटायरमेंट तक करोड़पति बनना अब सिर्फ बड़ी सैलरी वालों का सपना नहीं रहा. SIP निवेश के जरिए ₹10,000–₹12,000 की मासिक बचत से भी 20 साल में 1 करोड़ रुपये का फंड बनाया जा सकता है.;
अक्सर लोग करोड़पति बनने को किसी लॉटरी या बड़ी सैलरी से जोड़ते हैं, लेकिन असलियत यह है कि करोड़पति बनने का रास्ता महीने की छोटी-छोटी बचत से भी निकल सकता है. सवाल सिर्फ इतना है - आप हर महीने कितना निवेश कर सकते हैं और कितने साल तक टिके रह सकते हैं? आज के दौर में हर नौकरीपेशा और मिडिल क्लास व्यक्ति चाहता है कि उसके पास भविष्य के लिए इतना पैसा हो कि रिटायरमेंट के बाद पैसों की चिंता न करनी पड़े. करोड़पति बनना अब सिर्फ बड़ी सैलरी वालों का सपना नहीं रहा, बल्कि सही प्लानिंग और लंबे समय तक निवेश करने वालों के लिए भी यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है.
म्यूचुअल फंड की SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान को इसी वजह से सबसे भरोसेमंद तरीका माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति 20 साल तक बिना रुके SIP करता है, तो वही पैसा समय के साथ इतना बड़ा बन सकता है कि रिटायरमेंट से पहले ही उसे आर्थिक सुरक्षा मिल जाए.
क्यों असरदार है SIP का रास्ता
SIP में निवेशक हर महीने एक तय रकम म्यूचुअल फंड में लगाता है. इससे बाजार के उतार-चढ़ाव का असर औसत हो जाता है और रिस्क कम हो जाता है. लंबी अवधि में निवेश करने पर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है, जिससे छोटी रकम भी बड़ी हो जाती है. विशेषज्ञों के मुताबिक लंबे समय में म्यूचुअल फंड से औसतन 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न मिलना सामान्य माना जाता है.
₹10,000 महीना निवेश करने पर क्या बनेगा फंड
अगर कोई व्यक्ति 30 साल की उम्र में हर महीने ₹10,000 की SIP शुरू करता है और इसे लगातार 20 साल तक जारी रखता है, तो कुल निवेश करीब ₹24 लाख होगा. अनुमानित 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न के हिसाब से यह रकम बढ़कर करीब ₹92 लाख तक पहुंच सकती है. यानी निवेशक करोड़पति बनने की दहलीज पर पहुंच जाएगा, लेकिन बाजार में थोड़ी गिरावट होने पर यह आंकड़ा एक करोड़ से नीचे भी रह सकता है.
₹11,000 की SIP से करोड़पति बनने का गणित
अगर वही निवेशक हर महीने ₹11,000 निवेश करे, तो 20 साल में कुल निवेश करीब ₹26.4 लाख होगा. इस पर अनुमानित रिटर्न जोड़ने के बाद फंड वैल्यू करीब ₹1 करोड़ तक पहुंच सकती है. यानी सिर्फ ₹1,000 ज्यादा निवेश करने से “करीब करोड़” का सपना “पूरा करोड़” में बदल सकता है.
₹12,000 की SIP क्यों मानी जाती है सुरक्षित विकल्प
अगर कोई निवेशक हर महीने ₹12,000 की SIP करता है, तो 20 साल में उसका कुल निवेश लगभग ₹28.8 लाख होगा. अनुमानित रिटर्न के साथ यह फंड बढ़कर करीब ₹1.1 करोड़ तक पहुंच सकता है. यह विकल्प इसलिए ज्यादा सुरक्षित माना जाता है क्योंकि अगर बाजार में कुछ साल कमजोर रिटर्न भी मिला, तब भी करोड़पति बनने की संभावना बनी रहती है.
कम आमदनी वालों के लिए भी खुला है रास्ता
अगर किसी व्यक्ति के लिए अभी ₹11,000 या ₹12,000 निवेश करना मुश्किल है, तो वह Step-Up SIP का तरीका अपना सकता है. इसमें निवेश की शुरुआत ₹10,000 से की जाती है और हर साल रकम में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाती है. जैसे अगले साल ₹11,000, फिर ₹12,100 और इसी तरह आगे. इस तरीके से 20 साल बाद कुल फंड 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो सकता है, क्योंकि आय बढ़ने के साथ निवेश भी बढ़ता जाता है.
असली ताकत रकम नहीं, समय और अनुशासन
इस पूरे कैलकुलेशन में सबसे अहम चीज रकम नहीं बल्कि समय और अनुशासन है. जितनी जल्दी निवेश शुरू किया जाएगा, उतना ज्यादा कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा. जो व्यक्ति 30 साल की उम्र में निवेश शुरू करता है, वह 50 साल की उम्र तक एक मजबूत फाइनेंशियल सेफ्टी तैयार कर सकता है.
(डिस्क्लेमर : यह गणना औसतन 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न पर आधारित है. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होते हैं. निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह लेना जरूरी है.)