Begin typing your search...

क्या CEO की नौकरी भी खत्म कर देगा AI? गेम-चेंजर साबित हो सकता है जापान का ये करामात

AI Replace CEOs: पैनासोनिक ने अपने दिवंगत संस्थापक कोनोसुके मात्सुशिता के लेखन, भाषणों और 3,000 वॉयस रिकॉर्डिंग का उपयोग करके उनका एक AI क्लोन बनाया है. मात्सुओ इंस्टीट्यूट के साथ विकसित AI भाषण पैटर्न की नकल करता है.

क्या CEO की नौकरी भी खत्म कर देगा AI? गेम-चेंजर साबित हो सकता है जापान का ये करामात
X
AI Replace CEOs
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 30 Nov 2024 11:47 AM

AI Replace CEOs: AI के बढ़ते वर्चस्व के कारण वर्किंग कल्चर तेजी से बदल रहा है. लेकिन भविष्य में आप खुद को एक AI बॉस को रिपोर्ट करते हुए देख सकते हैं! इस बढ़ती चिंता के बीच कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संभावित रूप से बड़े पैमाने पर नौकरी के अवसरों को खत्म कर सकती है. जापान के पैनासोनिक के नए एक्सपेरिमेंट ने AI के बारे में चर्चा को और बढ़ा दिया है.

AI की बढ़ती भूमिका वास्तव में एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है. पैनासोनिक होल्डिंग्स ने अपने दिवंगत फाउंडर कोनोसुके मात्सुशिता का एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्लोन बनाया है. यह उनके लेखन, भाषणों और 3,000 से अधिक वॉयस रिकॉर्डिंग का उपयोग करके किया गया था और अब वह एक CEO की तरह काम कर रहा है. बता दें कि पैनासोनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में काम करता है

दिवंगत संस्थापक को AI ने किया जीवित

पैनासोनिक के फाउंडर कोनोसुके मात्सुशिता जापानी समुदाय में काफी सम्मानित हैं. उन्हें जापान के मैनेजमेंट की देवता माना जाता है. कंपनी ने AI का उपयोग करके अपने दिवंगत संस्थापक को वापस जीवित कर दिया है. कंपनी ने कहा, 'हमने अपने समूह के फाउंडर की सोच को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी का उपयोग करने का निर्णय लिया.'

सोच और भाषण पैटर्न का करता है नकल

टोक्यो यूनिवर्सिटी से संबद्ध मात्सुओ संस्थान के सहयोग से पैनासोनिक ने एक ऐसा मॉडल विकसित किया है जो किसी व्यक्ति के सोच और भाषण पैटर्न की नकल कर सकता है. कंपनी का लक्ष्य भविष्य के व्यावसायिक निर्णय लेने में उपयोग के लिए इस डिजिटल क्लोन को बेहतर बनाना है.

जापान के सफल बिजनेसमैन थे मत्सुशिता

1989 में दिवंगत हुए मत्सुशिता ने पैनासोनिक को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. जापान के सबसे सम्मानित व्यवसायिक व्यक्तियों में से एक माने जाने वाले मत्सुशिता की पुस्तक 'द पाथ' देश के व्यवसायिक समुदाय के लिए अवश्य पढ़ी जाने वाली किताब है.

मात्सुशिता के AI क्लोन बदल सकता है खेल

मात्सुशिता के एआई क्लोन के उपयोग से पैनासोनिक की सफलता पूरी तरह से खेल को बदल सकती है क्योंकि तब कई दूसरी कंपनियां भी विचारों और मार्गदर्शन के लिए AI फाउंडर और चीफ की तलाश करेंगे.

AI का बढ़ता वर्चस्व

अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने कंपनी की तीसरी तिमाही की आय कॉल के दौरान खुलासा किया कि Google में 25% से अधिक नए कोड अब AI से उत्पन्न होते हैं. इसी तरह PhonePe ने पिछले पांच सालों में अपने ग्राहक सहायता कर्मचारियों की संख्या में 60% की कटौती की है, 90% से अधिक ग्राहकों की समस्याओं को हल करने के लिए AI-संचालित चैटबॉट का उपयोग किया है, जबकि लेन-देन में 40 गुना वृद्धि हुई है.

अगला लेख