Begin typing your search...

तीन हफ्ते पहले ही मारा गया था हाशिम सैफुद्दीन, अब इजरायली सेना ने की पुष्टि

इजरायल सेना ने मंगलवार को हसन नसरुल्लाह के उत्तराधिकारी इजरायल की मौत की पुष्टि की. इजरायल की सेना ने बताया कि उसने बीते तीन सप्ताह पहले दक्षिणी बेरूत उपनगर में एक हमले में हिजबुल्लाह के हाशिम सैफुद्दीन को मार गिराया है. सैफुद्दीन की मौत की खबर पर अभी हिजबुल्लाह की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

तीन हफ्ते पहले ही मारा गया था हाशिम सैफुद्दीन, अब इजरायली सेना ने की पुष्टि
X
( Image Source:  @Sacuanjoche09 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 23 Oct 2024 11:43 AM IST

Who Is Hashem Safieddin: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है. इजरायल की सेना आतंकी संगठन के ठिकानों पर लगातार हमले कर रही है. इस बीच मंगलवार (22 अक्तूबर) को इजरायल ने हसन नसरुल्लाह के उत्तराधिकारी हाशेम सैफुद्दीन की मौत की पुष्टि की.

इजरायल की सेना ने बताया कि उसने बीते तीन सप्ताह पहले दक्षिणी बेरूत उपनगर में एक हमले में हिजबुल्लाह के हाशेम सैफुद्दीन को मार गिराया है. बयान में कहा गया कि अब यह पुष्टि की जा सकती है. सफीउद्दीन के साथ हिजबुल्लाह के खुफिया निदेशालय के प्रमुख अली हुसैन हाजिमा अन्य कमांडरों के साथ मारे गए.

हमले में हुई मौत

इजरायल की सेना ने मंगलवार को बयान जारी किया. सेना ने बताया कि हमले के दौरान आतंकी संगठन के 25 से अधिक आतंकवादी मौजूद थे. जिनमें बिलाल सैब ऐश भी शामिल थे, जो हवाई खुफिया जानकारी जुटाने के प्रभारी थे. हाशेम सैफुद्दीन की मौत की खबर पर अभी हिजबुल्लाह की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

कौन है हाशेम सरफुद्दीन?

हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह की मौत के बाद हाशेम सैफुद्दीन को नया प्रमुख बनाया गया था. वह कार्यकारी परिषद के प्रमुख के तौर पर समूह के राजनीति कामकाज को देखने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. इजरालय हमले में सरफुद्दीन को मार गिराया गया. सैफुद्दीन हसन नसरुल्लाह के रिश्तेदार थे. उन्हें हमेशा से नसरुल्लाह के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था. धार्मिक मौलवी सैफुद्दीन के ईरान के साथ अच्छे संबंध थे.

नसरुल्लाह से मिलता था हुलिया

हाशेम सैफुद्दीन सफेद दाढ़ी रखते थे और चश्मा पहनते थे. वह चचेरे भाई नसरुल्लाह से काफी मिलते-जुलते थे. लेकिन दोनों की उम्र में काफी फर्क था. जानकारी के अनुसार साल 2017 में अमेरिका और सऊदी अरब ने सैफुद्दीन का नाम आतंकवादियों की लिस्ट में डाल दिया था. अमेरिका वित्त विभाग ने उन्हें हिजबुल्लाह के एक वरिष्ठ नेता और उसके कार्यकारी में प्रमुख सदस्य बताया.

ईरान के साथ दोस्ती हाशेम सैफुद्दीन

ईरान खुले तौर पर आतंकी संगठन हिजबुल्लाह को समर्थन करता है. हाशेम सैफुद्दीन की ईरान से काफी अच्छी दोस्ती थी. उनका बेटा ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी का दामाद है, जिनकी बेटी से उनकी शादी हुई थी. कासिम खुलेमानी को वर्ष 2020 में इराक में अमेरिकी हमले में मारा गया था.

अगला लेख