Begin typing your search...

क्या अब अमेरिका में पढ़ाई का सपना मुश्किल? विदेशी छात्रों की एंट्री पर ब्रेक! ट्रंप के नए आदेश में क्या- क्या?

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दुनिया भर के अमेरिकी दूतावासों को निर्देश दिया है कि वे फिलहाल स्टूडेंट वीज़ा के लिए नए इंटरव्यू शेड्यूल न करें. यह कदम सोशल मीडिया प्रोफाइल की सख्त जांच की तैयारी के तहत उठाया गया है. रुबियो के आदेश में कहा गया, 'तत्काल प्रभाव से, छात्र (F), व्यावसायिक (M) और एक्सचेंज विज़िटर (J) वीज़ा के लिए कोई नई इंटरव्यू स्लॉट न जोड़ी जाए, जब तक कि आगे कोई निर्देश न मिले.

क्या अब अमेरिका में पढ़ाई का सपना मुश्किल? विदेशी छात्रों की एंट्री पर ब्रेक! ट्रंप के नए आदेश में क्या- क्या?
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 27 May 2025 11:05 PM

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने दुनिया भर के अमेरिकी दूतावासों को निर्देश दिया है कि वे फिलहाल स्टूडेंट वीज़ा के लिए नए इंटरव्यू शेड्यूल न करें. यह कदम सोशल मीडिया प्रोफाइल की सख्त जांच की तैयारी के तहत उठाया गया है. रुबियो के आदेश में कहा गया, 'तत्काल प्रभाव से, छात्र (F), व्यावसायिक (M) और एक्सचेंज विज़िटर (J) वीज़ा के लिए कोई नई इंटरव्यू स्लॉट न जोड़ी जाए, जब तक कि आगे कोई निर्देश न मिले.

यह निर्देश पूरी दुनिया में तैनात अमेरिकी राजनयिकों को भेजा गया है. इसका मकसद अमेरिका में विदेशी छात्रों के प्रवेश को सीमित करना है, खासकर उन छात्रों को, जिन पर यह आरोप है कि उन्होंने अमेरिका में यहूदी विरोधी माहौल को बढ़ावा दिया है. हालांकि, पहले से तय वीज़ा इंटरव्यू जारी रहेंगे। यह जानकारी अमेरिकी मीडिया पोर्टल पॉलिटिको की रिपोर्ट में दी गई है.

इससे पहले, सोशल मीडिया की जांच केवल उन छात्रों पर लागू थी जो फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों में शामिल हुए थे. अब संकेत मिल रहे हैं कि यह जांच दायरा बढ़ेगा, और सभी छात्र व एक्सचेंज विज़िटर श्रेणी के आवेदकों की सोशल मीडिया गतिविधियों की कड़ी छानबीन की जा सकती है.

हालांकि, अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से भेजे गए इस इंटरनल केबल में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि सोशल मीडिया जांच का दायरा क्या होगा, लेकिन इसमें आतंकवाद और यहूदी-विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने वाले कार्यकारी आदेशों की ओर संकेत जरूर मिलता है.

खबर अपडेट की जा रही है...

अगला लेख