तालिबान के तांडव से लाशें गिन रही शरीफ सरकार! 'ना-पाक' ने भी किया ये दावा तो विदेश मंत्री ने दी खुली धमकी- अब तक 65 की मौत
तालिबान के हमलों से पाकिस्तान में सुरक्षा संकट गहरा गया है अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर हुई झड़पों में अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच रातभर संघर्ष हुआ, जिसमें कई चौकियों पर कब्जा और भारी नुकसान हुआ अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने कहा कि अगर पाकिस्तान शांति नहीं चाहता तो अफगानिस्तान के पास अन्य विकल्प भी हैं सऊदी अरब और कतर ने मध्यस्थता की पेशकश की है और दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव ने दक्षिण एशिया की सुरक्षा को चुनौती दी है. अफगान तालिबान के हमलों में पाकिस्तान के दर्जनों सैनिकों की मौत और कई चौकियों पर कब्जे की खबरों ने नई चिंताएं पैदा कर दी हैं. इस बीच, अफगान विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने कहा कि अगर पाकिस्तान शांति प्रयासों में सहयोग नहीं करता तो अफगानिस्तान के पास 'अन्य विकल्प” मौजूद हैं.
वहीं कई आकड़ों के मुताबिक इस मामले में अब तक 65 सैनिकों या लड़ाकों की मौत हो चुकी है लेकिन फिलहाल अधिकारिक 58 लोगों के मारे जाने की ही खबर है. सऊदी अरब और कतर ने दोनों देशों से संयम बरतने और संवाद के माध्यम से विवाद सुलझाने की अपील की है. अफगानिस्तान ने भी अपने सैन्य उद्देश्यों को पूरा करने के बाद फिलहाल हमले रोक दिए हैं.
तालिबान ने पाकिस्तान पर लगाए गंभीर आरोप
अफगान विदेश मंत्री मुत्तकी ने कहा, 'पाकिस्तान के कुछ हिस्से स्थिति बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. हम पाकिस्तान के आम लोगों और शांति-प्रिय अधिकारियों के खिलाफ नहीं हैं. हमने सीमाओं पर अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया और नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाने की पूरी कोशिश की.' उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान अपनी संप्रभुता की रक्षा करेगा और अगर कोई पाकिस्तान की तरफ से सीमा उल्लंघन करता है, तो उसके पास जवाब देने के अन्य विकल्प भी मौजूद हैं.
पाकिस्तानी प्रतिक्रियाएं और संघर्ष का हाल
पाकिस्तानी अधिकारियों ने अफगान हमलों को “अनावश्यक” बताते हुए कहा कि उनके सैनिकों ने तेजी से और प्रभावी जवाब दिया पाकिस्तान ने दावा किया कि 200 अफगान तालिबान सैनिक मारे गए और 23 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई. वहीं, अफगान पक्ष ने शनिवार रात किए गए ऑपरेशन में 58 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत और 20 चौकियों को नष्ट करने का दावा किया तालिबान प्रवक्ता जाबिहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगान सेनाएं पूरी तरह तैयार हैं और किसी भी सीमा उल्लंघन का “सख्त जवाब” देंगी उन्होंने बताया कि अफगान सेना ने 25 पाकिस्तानी चौकियों पर कब्जा कर लिया है
सऊदी अरब और कतर की मध्यस्थता
सऊदी विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा, “दोनों पक्षों को तनाव कम करने और संयम बरतने की जरूरत है संवाद और समझदारी के माध्यम से ही क्षेत्र में स्थिरता लाई जा सकती है”मुत्तकी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सऊदी अरब और कतर ने मध्यस्थता की पेशकश की है और फिलहाल संघर्ष को रोकने के लिए अफगान पक्ष ने भी कदम उठाए हैं पाकिस्तान ने टॉर्खम सीमा को पूरी तरह बंद कर दिया है और नागरिक कर्मचारियों को सुरक्षा कारणों से हटा लिया गया है अफगान अधिकारियों ने बताया कि सभी आधिकारिक और वास्तविक सीमाओं पर स्थिति नियंत्रण में है और अवैध गतिविधियों को काफी हद तक रोका गया है.