Begin typing your search...

इस देश में मर्द की कमी होने पर महिलाएं किराए पर पति लेने को मजबूर, घंटों के हिसाब से देती है इतनी फीस

लातविया में पुरुषों की कमी के चलते महिलाएं घरेलू कामों और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए 'किराए पर पति' लेने को मजबूर हैं. महिलाएं घर के छोटे-मोटे काम, मरम्मत और रखरखाव के लिए घंटों के हिसाब से पुरुषों को किराए पर ले रही हैं. इस सेवा के लिए विशेष प्लेटफॉर्म जैसे 'मैन विद गोल्डन हैंड' और 'एक घंटे के लिए पति' उपलब्ध हैं, जो महिलाओं को समय सीमा के अनुसार पुरुष कारीगर उपलब्ध कराते हैं.

इस देश में मर्द की कमी होने पर महिलाएं किराए पर पति लेने को मजबूर, घंटों के हिसाब से देती है इतनी फीस
X
( Image Source:  Sora_ AI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 6 Dec 2025 6:35 PM

यूरोप के देश लातविया में पुरुषों की घटती आबादी ने सामाजिक जीवन को प्रभावित कर दिया है. अब महिलाएं घरेलू कामों और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए घंटों के हिसाब से 'किराए पर पति' लेने को मजबूर हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यह बदलाव लिंग असंतुलन के चलते हुआ है और महिलाओं को कामों में मदद के लिए खास प्लेटफॉर्म का सहारा लेना पड़ रहा है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

देश में बढ़ती महिलाओं की संख्या ने घर और कार्यस्थल दोनों जगह लिंग संतुलन की कमी को स्पष्ट कर दिया है. लातवियाई महिलाएं अब ऐसे प्लेटफॉर्म पर भरोसा करती हैं जो उन्हें समय-सीमा के हिसाब से पुरुष कारीगर उपलब्ध कराते हैं.

पुरुषों की कमी और किराए पर पति की सेवा

लातविया में पुरुषों की संख्या महिलाओं के मुकाबले 15% कम है, जो यूरोपीय संघ के औसत से तीन गुना अधिक है. यही कारण है कि महिलाएं घरेलू कामों के लिए ‘किराए पर पति’ और हैंडमेन सेवाओं का सहारा ले रही हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाएं घर के छोटे-मोटे कामों, मरम्मत, प्लंबिंग और रखरखाव के लिए पुरुष किराए पर ले रही हैं.

प्रमुख प्लेटफॉर्म: 'मैन विद गोल्डन हैंड'

‘मैन विद गोल्डन हैंड’ जैसी सेवाएं महिलाओं को घर के कामों के लिए कारीगर उपलब्ध कराती हैं. इसके अलावा, ‘एक घंटे के लिए पति’ जैसी प्लेटफॉर्म भी हैं जो पेंटिंग, पर्दे ठीक करने और अन्य घरेलू रखरखाव के कामों के लिए पुरुषों को घंटे के हिसाब से उपलब्ध कराते हैं.

महिलाओं की प्रतिक्रिया और जीवन की चुनौतियां

दानिया नामक महिला ने बताया कि उनकी फेस्टिवल्स की टीम में लगभग सभी महिलाएं हैं. उन्होंने कहा, “महिलाओं के साथ काम मजेदार है, लेकिन अगर कार्यस्थल पर लिंग संतुलन होता तो सामाजिक मेल-जोल और भी बेहतर होता.” वहीं उनकी मित्र जेन का कहना है कि पुरुषों की कमी के कारण कई महिलाएं विदेश यात्रा करके पार्टनर खोजने की कोशिश कर रही हैं.

65 साल से ऊपर महिलाओं की संख्या दोगुनी

वर्ल्ड एटलस के अनुसार, 65 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में लातविया में महिलाओं की संख्या पुरुषों से दोगुनी है. यह अंतर घरेलू कामों और सामाजिक जीवन में पुरुषों की कमी को और बढ़ा रहा है. यह रुझान केवल लातविया तक सीमित नहीं है. यूके में लॉरा यंग ने 2022 में अपने पति जेम्स को ‘Rent My Handy Husband’ के तहत किराए पर देना शुरू किया, जो घरेलू कामों के लिए घंटे के हिसाब से फीस लेते हैं.

अगला लेख