Begin typing your search...

'चुनाव में जस्टिन ट्रूडो की होगी हार', Elon Musk ने कनाडा के प्रधानमंत्री को लेकर की भविष्यवाणी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने आगामी चुनाव के नतीजों को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी है. मस्क ने कहा कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अगले चुनाव में हार होने वाली है. बता दें कि यह चुनाव 20 अक्टूबर 2025 को या उससे पहले होने वाला है. आगामी चुनावों में ट्रूडो को मुख्य रूप से पियरे पोलीवरे के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी और जगमीत सिंह के नेतृत्व वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी से मुकाबला होगा.

चुनाव में जस्टिन ट्रूडो की होगी हार, Elon Musk ने कनाडा के प्रधानमंत्री को लेकर की भविष्यवाणी
X
( Image Source:  canva, @Elon,MuskOde, )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 8 Nov 2024 10:11 AM IST

Elon Musk On Justin Trudeau: कनाडा में अगले साल प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. पीएम जस्टिन ट्रूडो जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं. इस बीच टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्रूडो को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने आगामी चुनाव के नतीजों को लेकर पहले ही भविष्यवाणी कर दी है. मस्क ने कहा कि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की अगले चुनाव में हार होने वाली है. बता दें कि यह चुनाव 20 अक्टूबर 2025 को या उससे पहले होने वाला है.

एलन मस्क की भविष्यवाणी

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर यह भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि "आगामी चुनाव में वह चले जाएंगे." इस पोस्ट में कहा गया था कि जर्मनी की "समाजवादी सरकार" गिर गई है. हाल में एक यूजर ने मस्क को टैग करते हुए लिखा था कि एलन मस्क हमें ट्रूडो से छुटकारा पाने के लिए आपकी मदद चाहिए. इसके जवाब में मस्क ने कहा कि आगामी चुनाव में वह चले जाएंगे.

जर्मनी चांसलर मामले पर बयान

इससे पहले एलन मस्क ने मस्क ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ को उनके तीन-पक्षीय गठबंधन के पतन के बाद "मूर्ख" कहा था. एक्स पोस्ट में मस्क ने लिखा, "ओलाफ इस्त ईन नार (ओलाफ एक मूर्ख है)." वहीं इसके जवाब में यूजर ने कहा था कि "एलन मस्क हमें कनाडा में ट्रूडो से छुटकारा पाने में आपकी मदद की ज़रूरत है". आपको बता दें कि फ्री डेमोक्रेट्स के क्रिस्टियन लिंडनर को वित्त मंत्री पद से हटा दिया था. जिसके बाद जर्मनी की गठबंधन सरकार पर खतरा मंडरा रहा है.

कनाडा में ट्रूडो सरकार का हाल

कनाडा में अभी लिबरल पार्टी के प्रमुख जस्टिन ट्रूडो सरकार चला रहे हैं. आगामी चुनावों में ट्रूडो को मुख्य रूप से पियरे पोलीवरे के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी और जगमीत सिंह के नेतृत्व वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी से मुकाबला होगा. ब्लॉक क्यूबेकॉइस और ग्रीन पार्टी भी सीटों के लिए होड़ में होंगी. अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत का प्रभाव कनाडा की राजनीति में देखना शुरू हो गया है.

पीपुल्स पार्टी ऑफ कनाडा के प्रमुख मैक्सिम बर्नियर ट्रूडो सरकार की आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में सबूत दिए बिना आरोप लगाने वाले कनाडाई नेताओं के बाद भारत और कनाडा के बीच संबंधों में भारी गिरावट आई.

अगला लेख