खेल के मैदान में अश्लीलता! फीमेल बास्केट बॉल कोर्ट पर शख्स ने फेंका सेक्स टॉय, फिर हुआ बवाल
अटलांटा ड्रीम और गोल्डन स्टेट के बीच कॉलेज पार्क जॉर्जिया में चल रहे मुकाबले के आखिरी क्वार्टर में एक दर्शक ने कोर्ट पर सेक्स टॉय फेंक दिया, जिससे खेल का माहौल बिगड़ गया. WNBA ने इस पर कहा है कि अगर दोबारा ऐसा होता है, तो वह बैन लगाएगी.

इस हफ्ते अटलांटा में हुए एक WNBA (वुमन नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन) मैच के दौरान एक बहुत ही अजीब और शर्मनाक घटना हुई.WNBA एरेना में सेफ्टी के कई नियम है. जैसे कुछ एरेना में बैग ले जाना पूरी तरह मना है. वही, कुछ जगह केवल छोटे और ट्रांसपेरेंट बैग ही ले जा सकते हैं. एंट्री पर हर बैग की पूरी जांच की जाती है.
इसके बावजूद मंगलवार को जब अटलांटा ड्रीम और गोल्डन स्टेट की टीमें जॉर्जिया के कॉलेज पार्क में खेल रही थीं, तब किसी ऑडियंस ने चौथे क्वार्टर के आखिरी समय में कोर्ट पर सेक्स टॉय फेंक दिया.
सेक्स टॉय फेंका
जब महिला खिलाड़ी खेल रही थीं, तब एक शख्स ने अचानक से मैदान पर सेक्स टॉय फेंक दिया. इसके बाद WNBA ने शनिवार को बताया कि उस व्यक्ति को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही लीग ने साफ़ कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति कोर्ट पर कोई भी चीज़ फेंकता है, तो उसे तुरंत एरेना से बाहर कर दिया जाएगा और उस पर कम से कम एक साल का बैन लगाया जाएगा.
शिकागो में भी दोहराई गई वही हरकत
शुक्रवार को शिकागो में गोल्डन स्टेट और शिकागो स्काई के मैच के दौरान तीसरे क्वार्टर में खेल उस वक्त रुक गया, जब एक बार फिर किसी दर्शक ने कोर्ट पर सेक्स टॉय फेंक दिया.
ऑफिशियल ने हटाया टॉय
जैसे ही रेफरी ने सीटी बजाई, एक अधिकारी ने उस चीज़ को उठाकर एक तरफ फेंका और खेल फिर से शुरू हुआ. लेकिन यह अभी साफ़ नहीं हुआ है कि उस व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया या नहीं.
खिलाड़ियों की नाराज़गी
शिकागो स्काई की खिलाड़ी एलिजाबेथ विलियम्स ने मैच के बाद कहा 'ये बहुत अपमानजनक है.' मैं समझ नहीं पा रही कि लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं. ये बहुत ही बचकानी हरकत है.' वहीं, दूसरी ओर न्यूयॉर्क लिबर्टी की खिलाड़ी इसाबेल हैरिसन ने एक्स पर लिखा अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा 'एरेना की सुरक्षा टीम कहां है? कृपया अपना काम सही से करें. यह बिल्कुल भी फनी नहीं है. कोर्ट पर कुछ भी फेंकना बहुत खतरनाक है.'
WNBA ने दी कड़ी चेतावनी
WNBA ने अपने बयान में कहा कि हमारे एरेना में सभी की सुरक्षा और भलाई सबसे ज़्यादा ज़रूरी है. कोई भी वस्तु कोर्ट पर फेंकना खिलाड़ियों, रेफरी और दर्शकों के लिए खतरनाक हो सकता है. जो ऐसा करेगा, उसे तुरंत निकाला जाएगा, एक साल के लिए बैन कर दिया जाएगा और ज़रूरत पड़ी तो पुलिस केस भी किया जाएगा.'