Begin typing your search...

पुतिन की 'सीक्रेट' बेटी एलिज़ावेटा का बड़ा बयान, "जिसने मेरी ज़िंदगी तबाह की, उसने लाखों जानें लीं"

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित बेटी एलिज़ावेटा क्रिवोनोगिख ने टेलीग्राम पोस्ट में बिना नाम लिए ऐसे व्यक्ति पर हमला बोला, जिसने उनकी ज़िंदगी बर्बाद की और 'लाखों जानें लीं'. माना जा रहा है कि उनका इशारा पुतिन की ओर है. एलिज़ावेटा 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद सोशल मीडिया से गायब थीं. अब पेरिस में आर्ट गैलरी चला रही हैं.

पुतिन की सीक्रेट बेटी एलिज़ावेटा का बड़ा बयान, जिसने मेरी ज़िंदगी तबाह की, उसने लाखों जानें लीं
X
( Image Source:  X/@paolobucci18 )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 5 Aug 2025 12:04 PM

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कथित बेटी एलिज़ावेटा क्रिवोनोगिख एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में, उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे बयान दिए हैं जो सीधे तौर पर पुतिन की ओर इशारा करते हैं, भले ही उन्होंने उनका नाम न लिया हो. एलिज़ावेटा ने एक टेलीग्राम पोस्ट में लिखा, “दुनिया के सामने दोबारा चेहरा दिखाना आज़ादी जैसा है. ये याद दिलाता है कि मैं कौन हूं और किसने मेरी ज़िंदगी तबाह की.”

22 वर्षीय एलिज़ावेटा ने यह भी कहा कि जिस शख्स ने उनकी ज़िंदगी बर्बाद की, वही “लाखों लोगों की मौत का ज़िम्मेदार है.” जर्मन अखबार Bild ने इन पोस्ट्स को सार्वजनिक किया है. माना जा रहा है कि यह बयान पुतिन की नीतियों और खासतौर पर रूस-यूक्रेन युद्ध से उपजे हालातों के विरोध में हैं.

एलिज़ावेटा की सोशल मीडिया गतिविधियां 2022 में अचानक बंद हो गई थीं, जब रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुआ था. अब, उनकी वापसी और इस तरह के बयान वैश्विक मीडिया का ध्यान खींच रहे हैं. आइए जानते हैं कि एलिज़ावेटा कौन हैं और क्यों उनके बयान इतने अहम माने जा रहे हैं.

कौन हैं एलिज़ावेटा क्रिवोनोगिख?

एलिज़ावेटा का जन्म 2003 में सेंट पीटर्सबर्ग में हुआ था. वह स्वेतलाना क्रिवोनोगिख की बेटी हैं, जो पहले पुतिन के साथ संबंध में रह चुकी हैं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एलिज़ावेटा, पुतिन की सीक्रेट बेटी हैं. 2020 में रूसी मीडिया संस्था Proekt ने एक जांच रिपोर्ट में खुलासा किया था कि एलिज़ावेटा पुतिन की कथित बेटी हैं. रिपोर्ट में उनकी शक्ल-सूरत को पुतिन से काफी मिलती-जुलती बताया गया था.

"लाखों की जानें लेने वाला इंसान"

हालिया टेलीग्राम पोस्ट में एलिज़ावेटा ने सीधे तौर पर किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने उस व्यक्ति को ज़िम्मेदार ठहराया जिसने उनकी ज़िंदगी बर्बाद की और लाखों की जानें लीं. माना जा रहा है कि यह इशारा पुतिन की ओर है. एलिज़ावेटा अब पेरिस में दो आर्ट गैलरियों की मैनेजर हैं, जहां युद्ध विरोधी कला का प्रदर्शन होता है. रूसी कलाकार नस्त्या रोडियोनोवा ने इस बात की पुष्टि की थी.

पहचान छुपाने की कोशिश

एलिज़ावेटा अब "लुइज़ा रोज़ोवा" नाम से जानी जाती हैं. उनके बर्थ सर्टिफिकेट में पिता का नाम नहीं है, लेकिन "व्लादिमिरोवना" नाम पुतिन से संबंध का संकेत देता है. उनका उपनाम "रुदनोवा" पुतिन के करीबी मित्र ओलेग रुदनोव से जोड़ा गया है. Proekt की रिपोर्ट के अनुसार, स्वेतलाना की संपत्तियों का मालिकाना हक रुदनोव के नाम पर था.

2022 के बाद गुमनामी

रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद एलिज़ावेटा सोशल मीडिया से गायब हो गई थीं. अब, उनका फिर से सामने आना और सरकार विरोधी संकेत देना काफी अहम माना जा रहा है. क्रेमलिन ने इन दावों को हमेशा 'बेबुनियाद और अविश्वसनीय' बताया है. लेकिन एलिज़ावेटा के हालिया बयानों ने फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या रूस के भीतर से भी पुतिन की नीतियों के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं?

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख