'जब तक जवाबदेही...तब तक अमेरिका संतुष्ट नहीं होगा' पन्नू की हत्या की साजिश के आरोपों पर बोला US
पन्नू की हत्या की कथित नाकाम साजिश पर भारत को अमेरिकी सरकार के संदेश के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने कहा, इसलिए एक कदम पीछे हटकर, पिछले सप्ताह भारत की जांच समिति के साथ हमारी अहम बातचीत हुई थी और दोनों सरकारों की जांच अपनी- अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए जानकारी को आदान- प्रदान किया गया. हम उस जांच के परिणामों के आधार पर जवाबदेही की आशा करते हैं और देखना चाहते है.

Gurpatwant Singh Pannun: अमेरिका ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपवंत सिंह पन्नी की हत्या की असफल साजिश रचने के मामले में RAW के एक पूर्व अधिकारी पर आरोप लगाए हैं. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रमुख उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने बताया कि पिछले सप्ताह इस मुद्दे पर भारत के साथ चार मामलों पर चर्चा हुई. दोनों सरकारों ने इस संबंध में जानकारी साझा की है. हम मानते हैं कि भारत की जांच समिति इस मामले की पड़ताल करेगी.
जांच समिति के साथ बैठक के संबंध में उप प्रवक्ता ने स्वीकार किया कि हमारी दोनों सरकारों के बीच महत्वपूर्ण बातचीत हुई तथा अपनी- अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए जानकारियों का आदान प्रदान हुआ. आगे कहा कि हम समझते हुए भारतीय जांच समिति अपनी जांच जारी रखेगी और बीते सप्ताह की बातचीत के आधार पर आगे की कार्रवाई की उम्मीद करते है. पटेल ने इस मुद्दे पर अतिरिक्त जानकारी शेयर करते हुए कहा कि अमेरिका और भारत दोनों इस मामले की जांच में लगे हुए हैं और यह मुद्दा अभी भी एक्टिव है.
पन्नू की हत्या की कथित नाकाम साजिश पर भारत को अमेरिकी सरकार के संदेश के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने कहा, इसलिए एक कदम पीछे हटकर, पिछले सप्ताह भारत की जांच समिति के साथ हमारी अहम बातचीत हुई थी और दोनों सरकारों की जांच अपनी- अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए जानकारी को आदान- प्रदान किया गया. हम उस जांच के परिणामों के आधार पर जवाबदेही की आशा करते हैं और देखना चाहते है.
निश्चित रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका तब तक पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होगा जब तक जांच में सार्थक जवाबदेही न निकल जाए. इसके साथ ही मैं इस पर और अधिक विस्तार से बात नहीं करना जा रहा हूं क्योंकि यह एक ऐसा मुद्दा है जो सक्रिय है और दोनों देशों में इसकी जांच चल रही है.