Begin typing your search...

कौन है रयान राउथ?, डोनाल्ड ट्रंप पर दूसरी बार जानलेवा हमला और सोशल मीडिया पर खुलेआम कबूलनामा

पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है. उन पर 58 साल के रयान वेस्ले राउथ ने हमला किया है. अमेरिका की खुफिया सेवा ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है.

कौन है रयान राउथ?, डोनाल्ड ट्रंप पर दूसरी बार जानलेवा हमला और सोशल मीडिया पर खुलेआम कबूलनामा
X
Credit- ANI
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 16 Sept 2024 4:05 PM IST

Donald Trump Assassination Attempt: अमेरिका में कुछ दिनों बाद राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ है. ट्रंप राष्ट्रपति उम्मीदवार भी हैं. इसलिए इस हमले को एक साजिश के तौर पर भी देखा जा रहा है. अमेरिका की खुफिया सेवा ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है.

डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते के आखिर में वेस्ट कोस्ट की यात्रा से वापस आए थे. यहीं पर उनपर हमला हुआ है. खुफिया एजेंसी ने बताया कि, पूर्व राष्ट्रपति पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस दौरान किसी के घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक ट्रंप सुबह गोल्फ खेलते हैं और लंच भी इंटरनेशनल गोल्फ क्लब में करते हैं. पुलिस पता कर रही है कि उन पर वेस्ट पाम के बीच गोल्फ कोर्स के पास गोली चली थी या मैदान में.

कौन है हमलावर?

ट्रंप पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहचान 58 साल के रयान वेस्ले राउथ के रूप में हुई, जिसे कुछ देर बाद ही अरेस्ट कर लिया गया. कथित तौर पर उसने सीक्रेट सर्विस एजेंटों द्वारा गोली चलाकर ब्लैक कार में फरार हो गया. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रेयान रूथ उत्तरी कैरोलिना ग्रीन्सबोरो के एक मजदूर है. उन्होंने एक्स पोस्ट में बताया कि, यूक्रेन लड़ने और मरने की अपनी इच्छा व्यक्त की.

ऑनलाइन दी जानकारी

राउथ ने ऑनलाइन पोस्ट करके बताया, वो साल 2022 में रूस के युद्ध के दौरान यूक्रेन में लड़ने के लिए तैयार हैं. उसने कहा, मैं क्राकोव जाने और यूक्रेन की सीमा पर जाकर स्वयंसेवक बनने और लड़ने और मारने के लिए तैयार हूं. उसने अपने सोशल मीडिया बायो में लिखा, नागरिकों को युद्ध को बदलना चाहिए और भविष्य के युद्धों को रोकना चाहिए.

ट्रंप पर पहले भी हुआ था हमला

इससे पहले अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में 13 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप पर हमला हुआ था. तब एक बंदूकधारी ने गोलीबारी की थी. इस हमले में एक गोली ट्रंप को दाहिने कान को छूकर निकल गई थी, जबकि रैली में शामिल एक व्यक्ति मारा गया था. इस दौरान दो अन्य घायल हो गए थे.

अगला लेख