147 करोड़ में बिकी 81 साल पुरानी Patek Philippe घड़ी, बनी दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में से एक
जेनेवा के होटल प्रेसिडेंट में हुई एक शानदार नीलामी में 81 साल पुरानी Patek Philippe घड़ी ने इतिहास रच दिया. साल 1943 में बनी यह दुर्लभ Patek Philippe Perpetual Calendar Chronograph Reference 1518 घड़ी 14,190,000 स्विस फ्रैंक यानी करीब $17.6 मिलियन (लगभग ₹147 करोड़) में बिकी.
स्विट्ज़रलैंड के जेनेवा शहर के प्रतिष्ठित Hotel President में हुई दो दिन की Phillips Geneva Watch Auction में 81 साल पुरानी Patek Philippe Perpetual Calendar Chronograph Ref. 1518 घड़ी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. यह दुर्लभ टाइमपीस 14,190,000 स्विस फ्रैंक, यानी करीब $17.6 मिलियन (₹147 करोड़) में नीलाम हुआ.
इस घड़ी की खासियत यह है कि इसे स्टेनलेस स्टील से बनाया गया था और दुनिया में ऐसी सिर्फ चार घड़ियां मौजूद हैं. यही वजह है कि यह Patek Philippe की गोल्ड वर्ज़न से भी कहीं ज्यादा कीमती मानी जाती है.
नीलामी घर Phillips के मुताबिक, बोली की शुरुआत के बाद महज साढ़े नौ मिनट में ही घड़ी की कीमत आसमान छूने लगी और पांच दावेदारों के बीच कड़ी टक्कर के बाद यह एक टेलीफोन बिडर के नाम हो गई. यह वही घड़ी है जिसने 2016 में भी रिकॉर्ड बनाया था, जब यह लगभग $11 मिलियन (करीब ₹92 करोड़) में बिकी थी. लेकिन इस बार इसकी कीमत ने नया इतिहास रच दिया है.
क्यों इतनी महंगी है यह घड़ी?
Patek Philippe का Ref. 1518 मॉडल इतिहास में एक मील का पत्थर माना जाता है. इसे 1941 में लॉन्च किया गया था और यह दुनिया की पहली serially produced perpetual calendar chronograph wristwatch थी. Perpetual calendar फीचर का मतलब है कि यह घड़ी स्वतः ही दिन, तारीख, महीना और लीप ईयर को ट्रैक करती है, बिना किसी मैनुअल एडजस्टमेंट के - यानी यह अपने समय से आगे की मशीन थी. इस मॉडल की कुल 280 घड़ियां बनीं, जिनमें ज्यादातर येलो गोल्ड (पीली सोने) और कुछ पिंक गोल्ड में थीं. लेकिन सिर्फ 4 घड़ियां stainless steel में बनाई गईं और यही बात इसे लगभग मिथकीय (mythical) दर्जा देती है.
दुनिया की अब तक की सबसे महंगी घड़ियों की लिस्ट में जगह
इस घड़ी की कीमत भले अब 2019 में बिक चुकी Patek Philippe Grandmaster Chime के ₹257 करोड़ ($31 मिलियन) रिकॉर्ड से कम हो, लेकिन स्टील बॉडी वाली घड़ियों में यह अब भी दुनिया की नंबर 1 है.
नीलामी में कई नामचीन कलेक्टर, डीलर और वॉचमेकर मौजूद थे. Phillips ने इसे “लगभग पौराणिक दर्जे की घड़ी” बताया, जो इतिहास, डिजाइन, इंजीनियरिंग और दुर्लभता - चारों का अद्भुत संगम है. दो दिनों की इस नीलामी में कुल 207 घड़ियों की बिक्री से 66.8 मिलियन स्विस फ्रैंक (लगभग ₹693 करोड़) का रिकॉर्ड कलेक्शन हुआ, जो अब तक की सबसे बड़ी वॉच नीलामी साबित हुई.





