September 16, 2025
पाकिस्तान के चाइल्ड आर्टिस्ट अहमद शाह सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं अब उनके भाई की मौत की खबर सामने आई.
उमैर शाह को अचानक सीने में दर्द हुआ, उल्टी हुई, उल्टी के बाद कुछ हिस्से फेफड़ों में चले गए, जिससे कार्डियक अरेस्ट हुआ. फिर डॉक्टर ने उनकी मौत की पुष्टि की,
अहमद शाह ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनका छोटा little shining star उमैर अब दुनिया में नहीं है. उन्होंने लोगों से प्रार्थना करने की अपील की है.
सोशल मीडिया पर अहमद और उमैर दोनों साथ में वीडियो बताने थे. वह कपड़े भी एक जैसे पहनते थे.
अहमद शाह “Peeche Dekho Peeche” वायरल वीडियो से मशहूर हुए, जिसमें उसका अंदाज प्यारा और मिमईट्री वीडियो वायरल हुए.
उमैर के निधन पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी पोस्ट करके श्रद्धांजलि दी है. फैंस भी क्यूट आर्टिस्ट को याद कर रहे हैं.
अहमद ने कई टीवी शोज Jeeto Pakistan और Shan-e-Ramazan में उमैर शाह के साथ नजर आए.