ब्रिटिश हाइपरकार Lanzante पर गणेशजी का Logo, इंटरनेट हुआ दिवाना

Credit : carcrusader

कार पर गणेशजी का लोगो

ब्रिटिश Lanzante की 95-59 सुपरकार ने पर भगवान गणेश की मूर्ति को लोगो लगा हुआ है, जो वायरल हो रहा है.

Credit : @Manchh_Official

बीटल्स का गहरा कनेक्शन

इस लोगो का कनेक्शन जॉर्ज हैरिसन रहे, जिन्होंने बॉलीवुड और भारतीय अध्यात्म से गहरा लगाव रखा. इस वजह से यह प्रतीक और भी विशेष बन गया.

Credit : @Manchh_Official

हाई-परफॉर्मेंस

कार 850 हॉर्सपावर के ट्विन-टर्बो V8 इंजन से लैस है, लेकिन यह सिर्फ ताकत ही नहीं. यह आंकड़े नहीं, बल्कि कला और संस्कृति का संगम है.

Credit : carcrusader

एक्सक्लूसिव्टी का ध्यान रखा गया

केवल 59 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी और प्रत्येक में गानेश का लोगो मौजूद है. यह मॉडल कंपनी की 1995 की Le Mans जीत का प्रतीक है.

Credit : carcrusader

कार का डिजाइन

डिज़ाइनर पॉल हॉव्स द्वारा डिजाइन की गई यह कार तीन सीटों वाला लेआउट पेश करती है, जिसमें ड्राइवर बीच में, और र दो यात्री पीछे शानदार ग्लास रूफ और एयरो-फाइटर जैसा इंस्पिरेशन भी शामिल है.

Credit : carcrusader

कीमत और पॉजिशनिंग

कीमत लगभग ₹12.5 करोड़ बताई जा रही है, जो इसे वाकई में प्रीमियम कलेक्टर्स आइटम बनाती है.

Credit : carcrusader

लोगो से मैसेज देने की कोशिश

यह ब्रांडिंग सिर्फ मार्केटिंग नहीं. लॉगो में धार्मिक भावनाएं और कार की क्वालिटी मिलकर एक भावनात्मक गरिमा का प्रतीक बन जाती है.

Credit : carcrusader
More Stories