September 1, 2025
जपान में 23 साल के युवक और 83 साल की दादी का रिश्ता सोशल मीडिया की सबसे बड़ी चर्चा बना हुआ है.
लड़के का नाम कोफू (23) और महिला का नाम आइको (83) है. दोनों के बीच 60 साल का उम्र अंतर है.
कोफू अपने क्लासमेट के घर गया था, वहीं उसकी मुलाकात दादी आइको से हुई. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई.
दोनों हाल ही में एक इंटरव्यू में साथ दिखे और इंटरनेट पर छा गए.
आइको की दो शादियां हो चुकी हैं. उनके एक बेटा, एक बेटी और पाँच पोते-पोतियां हैं.
वह यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी कर रहा है और एक डिज़ाइन कंपनी में इंटर्नशिप कर रहा है.
दोनों ने डिज़्नीलैंड के सिंड्रेला कैसल में साथ शाम बिताई. वहीं कोफू ने सूर्यास्त के समय आइको से अपने दिल की बात कही.
परिवारों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और उनका पूरा साथ दे रहे हैं.
उनका कहना है कि हर सुबह आइको का चेहरा देखकर उठना ही मेरे लिए काफी है.' वहीं आइको का कहना है कि वह खाना बनाकर उसे खुश करना मुझे अच्छा लगता है.