कैसे 83 साल की दादी के प्यार में पड़ा 23 साल का नौजवान!

अनोखी प्रेम कहानी

जपान में 23 साल के युवक और 83 साल की दादी का रिश्ता सोशल मीडिया की सबसे बड़ी चर्चा बना हुआ है.

कौन हैं यह कपल?

लड़के का नाम कोफू (23) और महिला का नाम आइको (83) है. दोनों के बीच 60 साल का उम्र अंतर है.

पहली मुलाकात

कोफू अपने क्लासमेट के घर गया था, वहीं उसकी मुलाकात दादी आइको से हुई. धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई.

स्ट्रीट इंटरव्यू से वायरल

दोनों हाल ही में एक इंटरव्यू में साथ दिखे और इंटरनेट पर छा गए.

Credit : INSTAGRAM

आइको का परिवार

आइको की दो शादियां हो चुकी हैं. उनके एक बेटा, एक बेटी और पाँच पोते-पोतियां हैं.

कोफू की लाइफ

वह यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी कर रहा है और एक डिज़ाइन कंपनी में इंटर्नशिप कर रहा है.

प्यार का इज़हार

दोनों ने डिज़्नीलैंड के सिंड्रेला कैसल में साथ शाम बिताई. वहीं कोफू ने सूर्यास्त के समय आइको से अपने दिल की बात कही.

रिश्ते की मजबूती

परिवारों ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और उनका पूरा साथ दे रहे हैं.

मेरे लिए काफी है

उनका कहना है कि हर सुबह आइको का चेहरा देखकर उठना ही मेरे लिए काफी है.' वहीं आइको का कहना है कि वह खाना बनाकर उसे खुश करना मुझे अच्छा लगता है.

More Stories