कौन हैं सपा सांसद इकरा हसन?

Credit : X/IqraMunawwar

सपा की युवा महिला सांसद

इकरा हसन उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद हैं. 2024 के आम चुनावों में उन्होंने पहली बार संसद में प्रवेश किया और देशभर का ध्यान अपनी ओर खींचा.

Credit : X/IqraMunawwar_

विरासत में मिली राजनीति

इकरा हसन राजनीतिक परिवार से आती हैं. उनके पिता नाहिद हसन भी सपा के विधायक रह चुके हैं और मां तबस्सुम हसन सांसद रही हैं. इकरा का राजनीति में आना इस विरासत का विस्तार है.

Credit : X/IqraMunawwar_

पढ़ाई और पृष्ठभूमि

इकरा ने इंटरनेशनल रिलेशंस और पब्लिक पॉलिसी में पढ़ाई की है. वे विदेश से शिक्षित हैं और अपने भाषणों व नीतिगत नजरिए में इस शिक्षा की झलक देती हैं.

Credit : X/IqraMunawwar_

मुस्लिम महिलाओं की सशक्त आवाज

सांसद बनने के बाद इकरा हसन ने मुस्लिम महिलाओं के अधिकार, शिक्षा और हिजाब जैसे मुद्दों पर संसद और सार्वजनिक मंचों पर खुलकर अपनी बात रखी है.

Credit : X/IqraMunawwar_

बीजेपी और योगी सरकार पर तीखा हमला

इकरा लगातार बीजेपी सरकार की नीतियों की आलोचना करती रही हैं, खासतौर पर उत्तर प्रदेश में बढ़ती मॉब लिंचिंग, महिला सुरक्षा और अल्पसंख्यकों के मसलों पर.

Credit : X/IqraMunawwar_

संसद में डेब्यू स्पीच बनी चर्चा का विषय

इकरा हसन की संसद में पहली स्पीच में उन्होंने संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक न्याय की बात करते हुए सत्तापक्ष पर करारा हमला बोला, जिसे सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया.

Credit : X/AshrafFem

विवादों से भी रहा नाता

कुछ मौकों पर इकरा के बयान विवादों में रहे हैं- जैसे पुलिस प्रशासन पर पक्षपात के आरोप या कट्टरपंथी बयानों को लेकर. हालांकि उन्होंने हमेशा कहा कि वे संविधान और लोकतंत्र में विश्वास रखती हैं.

Credit : X/IqraMunawwar_

युवा राजनीति की नई उम्मीद

इकरा हसन को सपा की तरफ से एक नई पीढ़ी की राजनीतिक नेता के रूप में देखा जा रहा है. वे महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर उभरी हैं.

Credit : X/IqraMunawwar_
More Stories