वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश के साथ हुआ धोखा! Ex Husband के साथ शिप्रा की ये तस्वीरे मचा रहीं बवाल?

इंद्रेश उपाध्याय की शादी बनी Social Media पर ट्रेडिंग

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की 5 दिसंबर को जयपुर में हुई शादी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में है. भव्य वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुए.

Credit : Social Media

क्या है शिप्रा शर्मा का विवाद?

शादी वायरल होते ही कुछ यूजर्स ने दावा करना शुरू कर दिया कि दुल्हन शिप्रा शर्मा नहीं, बल्कि शिप्रा बावा नाम की महिला हैं और उनकी पहले से दो शादियां हो चुकी हैं.

Credit : Social media

एक्स-हसबैंड वाली पुरानी तस्वीरें Viral

कई अकाउंट्स ने शिप्रा के नाम से पुरानी शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि यह उनकी पिछली शादी की क्लिप हैं.

Credit : Social media

ट्रोलिंग का शिकार हुईं शिप्रा शर्मा

कथावाचक इंद्रेश की पत्नी शिप्रा को लगातार ट्रोल किया गया. कई पोस्ट्स में उन्हें “दो बार शादी करने वाली महिला” बताकर फेक नैरेटिव फैलाया गया.

Credit : Social Media

वायरल वीडियो में असली दुल्हन ही दिखाई देती है

वायरल वेडिंग क्लिप में साफ दिखता है कि दूल्हा इंद्रेश दुल्हन शिप्रा शर्मा की मांग में सिंदूर भर रहे हैं और वे रस्में निभा रही हैं. यह पूरा कंटेंट असल शादी का ही है.

Credit : Social Media

‘शिप्रा बावा’ नैरेटिव मिला झूठा

फैक्ट-चेक में पता चला कि “शिप्रा बावा” वाला दावा न सिर्फ झूठा है बल्कि misleading पोस्ट्स और एडिटेड तस्वीरों पर आधारित है.

Credit : Social Media

शादी का आयोजन था बेहद शाही

जयपुर में हुई इस शादी में VIP मेहमानों के लिए चांदी की थाल में खाना परोसा गया. शादी की लग्जरी वजह से भी यह तेजी से वायरल हुई.

Credit : Social Media

सोशल मीडिया यूजर्स के लिए चेतावनी

रिपोर्ट्स में साफ कहा गया है- बिना सत्यापन के किसी की निजी जिंदगी से जुड़े वीडियो/फोटो शेयर न करें. ऐसी फर्जी पोस्ट्स किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकती हैं. स्टेट मिरर हिंदी इन किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है.

More Stories