December 12, 2025
वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की 5 दिसंबर को जयपुर में हुई शादी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में है. भव्य वेडिंग की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हुए.
शादी वायरल होते ही कुछ यूजर्स ने दावा करना शुरू कर दिया कि दुल्हन शिप्रा शर्मा नहीं, बल्कि शिप्रा बावा नाम की महिला हैं और उनकी पहले से दो शादियां हो चुकी हैं.
कई अकाउंट्स ने शिप्रा के नाम से पुरानी शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि यह उनकी पिछली शादी की क्लिप हैं.
कथावाचक इंद्रेश की पत्नी शिप्रा को लगातार ट्रोल किया गया. कई पोस्ट्स में उन्हें “दो बार शादी करने वाली महिला” बताकर फेक नैरेटिव फैलाया गया.
वायरल वेडिंग क्लिप में साफ दिखता है कि दूल्हा इंद्रेश दुल्हन शिप्रा शर्मा की मांग में सिंदूर भर रहे हैं और वे रस्में निभा रही हैं. यह पूरा कंटेंट असल शादी का ही है.
फैक्ट-चेक में पता चला कि “शिप्रा बावा” वाला दावा न सिर्फ झूठा है बल्कि misleading पोस्ट्स और एडिटेड तस्वीरों पर आधारित है.
जयपुर में हुई इस शादी में VIP मेहमानों के लिए चांदी की थाल में खाना परोसा गया. शादी की लग्जरी वजह से भी यह तेजी से वायरल हुई.
रिपोर्ट्स में साफ कहा गया है- बिना सत्यापन के किसी की निजी जिंदगी से जुड़े वीडियो/फोटो शेयर न करें. ऐसी फर्जी पोस्ट्स किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा सकती हैं. स्टेट मिरर हिंदी इन किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है.