अगर ये जुर्म है तो... I Love Prophet Muhammad वाले बवाल पर सोशल में क्या चल रहा है?

Credit : Social Media

सोशल मीडिया पर 'I Love Prophet Muhammad' का ट्रेंड

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर I Love Prophet Muhammad हैशटैग तेज़ी से वायरल हो रहा है। हजारों यूजर्स इस स्लोगन को अपने स्टेटस और पोस्ट में शेयर कर रहे हैं।

Credit : Social Media

FIR का सिलसिला जारी

कानपुर की घटना के बाद अब तक 20 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इससे मुस्लिम समाज में नाराज़गी बढ़ी है.

Credit : Social Media

बच्चों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में बच्चों ने हाथों में ‘#ILoveMuhammad’ के बैनर उठाकर शांतिपूर्ण मार्च निकाला। इससे उनका जज़्बा और आस्था झलक रही थी.

Credit : Social Media

ILoveMuhammad पर क्या बोले ओवैसी?

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा कि I LOVE MOHAMMAD ﷺ जुर्म नहीं है. अगर है तो इसकी हर सज़ा मंज़ूर है.'

Credit : Social Media

इंडिया गठबंधन की प्रतिक्रिया

इंडिया गठबंधन ने ट्वीट किया कि मोहब्बत बाँटना जुर्म कैसे हो सकता है? हिंदू-मुस्लिम एकता ही असली ताकत है.'

Credit : Social Media

सनातनी लड़की का वायरल वीडियो

एक सनातनी हिंदू लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहती है कि 'मैं सनातनी लड़की होकर कह रही हूं, I Love Prophet Muhammad. इसमें अपराध क्या है?

Credit : Social Media

ILoveMuhammad पर क्या कह रहे मुस्लिम यूजर्स?

कई मुस्लिम यूजर्स लिख रहे हैं कि अगर नबी से मोहब्बत जुर्म है तो यह जुर्म हम हर रोज करेंगे

Credit : Social Media
More Stories