September 19, 2025
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर I Love Prophet Muhammad हैशटैग तेज़ी से वायरल हो रहा है। हजारों यूजर्स इस स्लोगन को अपने स्टेटस और पोस्ट में शेयर कर रहे हैं।
कानपुर की घटना के बाद अब तक 20 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. इससे मुस्लिम समाज में नाराज़गी बढ़ी है.
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में बच्चों ने हाथों में ‘#ILoveMuhammad’ के बैनर उठाकर शांतिपूर्ण मार्च निकाला। इससे उनका जज़्बा और आस्था झलक रही थी.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लिखा कि I LOVE MOHAMMAD ﷺ जुर्म नहीं है. अगर है तो इसकी हर सज़ा मंज़ूर है.'
इंडिया गठबंधन ने ट्वीट किया कि मोहब्बत बाँटना जुर्म कैसे हो सकता है? हिंदू-मुस्लिम एकता ही असली ताकत है.'
एक सनातनी हिंदू लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कहती है कि 'मैं सनातनी लड़की होकर कह रही हूं, I Love Prophet Muhammad. इसमें अपराध क्या है?
कई मुस्लिम यूजर्स लिख रहे हैं कि अगर नबी से मोहब्बत जुर्म है तो यह जुर्म हम हर रोज करेंगे