October 19, 2025
दिवाली का पर्व समृद्धि और खुशियों का प्रतीक है. इस बार, अपने घर के मेन गेट को सजाकर मां लक्ष्मी का स्वागत करें और उनके आशीर्वाद से अपने घर को धन्य बनाएं.आइए जानते हैं वो 5 खास उपाय जो आपके घर के मेन गेट पर करने से मां लक्ष्मी की कृपा बरसेगी.
दिवाली पर मेन गेट को हमेशा स्वच्छ और व्यवस्थित रखें. गंदगी और अव्यवस्था से नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जो मां लक्ष्मी के आगमन में बाधा डाल सकता है. नियमित सफाई से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है.
मेन गेट पर रंगोली बनाएं और दीपों से सजाएं. रंगोली में शुभ प्रतीकों जैसे स्वस्तिक, ॐ या लक्ष्मी के पदचिन्ह बनाएं. दीपों से घर में उजाला और सकारात्मकता का संचार होता है.
मेन गेट पर मां लक्ष्मी के पदचिन्ह लगाएं. ये पदचिन्ह घर में मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत देते हैं और समृद्धि का आह्वान करते हैं.
मेन गेट पर फूलों की मालाएं और तोरण लगाएं. ताजे फूलों से घर में ताजगी और सकारात्मकता का अहसास होता है, जो मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए उपयुक्त है.
इन 5 सरल उपायों को अपनाकर आप अपने घर के मेन गेट को सजाएं और मां लक्ष्मी का स्वागत करें. उनके आशीर्वाद से आपके घर में सुख, समृद्धि और शांति का वास होगा.
द्वार पर “शुभ-लाभ”, “ॐ” और “स्वस्तिक” जैसे चिन्ह चिपकाएं या लिखें. ये प्रतीक सदियों से शुभता और समृद्धि का संकेत देते हैं. दिन के पहले प्रकाश में इन्हें ध्यान से सजाएं.