September 1, 2025
चांदी के गहनों की चमक अक्सर धूल, पसीने और नमी से फीकी पड़ जाती है, लेकिन कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप इन्हें फिर से नया जैसा बना सकते हैं.
बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर गहनों पर हल्के हाथ से रगड़ें। कुछ ही मिनटों में चांदी चमक उठेगी.
नींबू के रस में थोड़ा सा नमक डालकर गहनों पर लगाएं और पानी से धो लें. तुरंत चमक लौट आएगी.
उबले आलू का पानी चांदी के गहनों को साफ करने में असरदार है. गहनों को इसमें कुछ देर डुबोकर रखें और फिर धो लें.
साधारण टूथपेस्ट को ब्रश से हल्के हाथों में रगड़ें और फिर पानी से धो लें. गहने तुरंत चमक उठेंगे.
चांदी के गहनों को दूध की मलाई से मलें और थोड़ी देर बाद धो दें. इससे गहनों की नैचुरल चमक बनी रहती है.
एक बर्तन में एल्यूमिनियम फॉयल बिछाकर उसमें गरम पानी, बेकिंग सोडा और नमक डालें. गहनों को कुछ मिनट डुबोएँ, फिर धोकर पोंछ लें.