इन टिप्स से पलभर में चमक उठेंगे आपके चांदी के गहने

Credit : canava

चांदी के गहने

चांदी के गहनों की चमक अक्सर धूल, पसीने और नमी से फीकी पड़ जाती है, लेकिन कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप इन्हें फिर से नया जैसा बना सकते हैं.

Credit : canava

बेकिंग सोडा और पानी

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर गहनों पर हल्के हाथ से रगड़ें। कुछ ही मिनटों में चांदी चमक उठेगी.

Credit : meta ai

नींबू और नमक का जादू

नींबू के रस में थोड़ा सा नमक डालकर गहनों पर लगाएं और पानी से धो लें. तुरंत चमक लौट आएगी.

Credit : meta ai

आलू का कमाल

उबले आलू का पानी चांदी के गहनों को साफ करने में असरदार है. गहनों को इसमें कुछ देर डुबोकर रखें और फिर धो लें.

Credit : canava

टूथपेस्ट का इस्तेमाल

साधारण टूथपेस्ट को ब्रश से हल्के हाथों में रगड़ें और फिर पानी से धो लें. गहने तुरंत चमक उठेंगे.

Credit : meta ai

दूध की मलाई

चांदी के गहनों को दूध की मलाई से मलें और थोड़ी देर बाद धो दें. इससे गहनों की नैचुरल चमक बनी रहती है.

Credit : canava

एल्यूमिनियम फॉयल और गरम पानी

एक बर्तन में एल्यूमिनियम फॉयल बिछाकर उसमें गरम पानी, बेकिंग सोडा और नमक डालें. गहनों को कुछ मिनट डुबोएँ, फिर धोकर पोंछ लें.

Credit : canava
More Stories