कौन हैं न्यू नेशनल क्रश Sivani Sangita? देखें उनकी खास तस्वीरें

Credit : Instagram: sivani_sangita

ट्रेंड में छाई शिवानी

इंटरनेट पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है जो कुछ मजेदार होते है और इंफोर्मेटिव. अब एक्स हैंडल पर एक नाम बेहद ट्रेंड कर रहा है वो है शिवानी संगीता.

Credit : Instagram: sivani_sangita

कौन हैं शिवानी

26 साल की शिवानी जो इंडियन युथ प्रीमियर लीक की 25वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का हिस्सा बनी थी. अब रातों-रात लाखों लोगों का नेशनल क्रश बन गई है. हर कोई उनकी प्रोफाइल चेक कर रहा है आखिर वह हैं कौन करती क्या है.

Credit : Instagram: sivani_sangita

चीफ गेस्ट

शिवानी संगीता को Indian Youth Premier League की 25वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में बतौर चीफ गेस्ट बुलाया गया था वो ओडिशा एक्ट्रेस है.

Credit : Instagram: sivani_sangita

मंच पर हुआ कुछ ऐसा

लेकिन इवेंट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें और भी ज्यादा लाइमलाइट में ले आया. दरअसल जैसे ही शिवानी मंच पर बोलने के लिए आती हैं, तो कहती हैं- मैं 2 मिनट में एक गाना सुनाती हूं. जिसके जवाब में सामने खड़ा एक फैन कहता है- 10 मिनट ले लीजिए, लेकिन गाइए जरूर.

Credit : Instagram: sivani_sangita

मुस्कुरा उठी एक्ट्रेस

उस बात को सुनकर शिवानी मुस्कुराने लगती हैं और बोलती हैं- ओह बाबा, ओके. फिर वो लड़का कहता है- हमें Odia समझ में नहीं आती, हम उत्तर प्रदेश से हैं, फिर भी आप गाइए, अच्छा लगेगा.

Credit : X handle

6 साल से काम

शिवानी संगीता ओडिशा इंडस्ट्री में लंबे वक्त से काम कर रही हैं. जब वह 6 साल की थी. उनका जन्म 12 जुलाई 2000 को कटक, ओडिशा में हुआ था.

Credit : Instagram: sivani_sangita

कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन

उनके पिता मर्चेंट नेवी में कैप्टन हैं. जबकि, मां एक ट्रेंड ओडिसी डांसर हैं. एक बहन भी है, जिसका नाम- सोहानी शीतल है. शिवानी ने KIIT से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया है. उनका कहना है कि, एक्टिंग हमेशा से उनका पैशन रहेगा, लेकिन उनकी पढ़ाई बैकअप रहेगी.

Credit : Instagram: sivani_sangita

'सिस्टर श्रीदेवी' में ब्रेक

शिवानी संगीता कई डेली सोप और फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं. साल 2017 में सिवानी को बाबूशान के साथ फिल्म 'सिस्टर श्रीदेवी' में बड़ा ब्रेक मिला था.

Credit : Instagram: sivani_sangita

स्टेट आइकॉन

यहां तक कि 2019 में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए स्टेट आइकॉन के तौर पर नजर आईं थी. दरअसल एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश हैं और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस को 1.1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

Credit : Instagram: sivani_sangita
More Stories