पंजाबी म्यूज़िक इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर करण औजला पर चीटिंग के आरोप सामने आए हैं. इन आरोपों के साथ जिस नाम की सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है, वह है MS Gori. जैसे ही यह मामला ऑनलाइन सामने आया, फैंस और यूज़र्स के बीच सवाल उठने लगे कि आखिर MS Gori कौन हैं.