Karan Aujla पर चीटिंग के आरोप लगाने वाली MS Gori कौन?

Credit : instagram-@msgorimusic

करण पर चीटिंग के आरोप

करण औजला पर MS Gori नाम की सिंगर ने चीटिंग के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शादीशुदा होकर भी सिंगर ने एक्सट्रा मैरिटियल अफेयर चलाया.

Credit : instagram-@karanaujla

कौन है MS Gori

MS Gori के कनाडा की रैपर, एक्ट्रेस और राइटर हैं, जो अपने विचारों के लिए जानी जाती हैं.

Credit : instagram-@msgorimusic

इंस्टाग्राम पर फेमस

MS Gori के इंस्टाग्राम पर 25.3k फॉलोअर्स हैं और उन्होंने अब तक 148 पोस्ट की हैं.

Credit : instagram-@msgorimusic

हनी सिंह करते हैं फॉलो

MS Gori को इंस्टाग्राम पर फेमस रैपर हनी सिंह फॉलो करते हैं, जिससे यह साफ है कि सिंगर काफी पॉपुलर हैं.

Credit : instagram-@msgorimusic

इंस्टा पर लाखों में व्यूज

सिंगर के हर वीडियोज पर लाखों में व्यूज आते हैं और उनके फैंस कमेंट सेक्शन में MS Gori की जमकर तारीफ करते हैं.

Credit : instagram-@msgorimusic

मल्टी-प्लैटिनम प्रोड्यूसर्स के साथ काम

imdb के अनुसार, सिंगर MS GOri ग्रैमी-नॉमिनेटेड और मल्टी-प्लैटिनम प्रोड्यूसर्स के साथ काम कर चुकी हैं.

Credit : instagram-@msgorimusic

करण औजला की चुप्पी

हालांकि, अभी तक करण औजला ने इस मुद्दे पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है. फैंस उनके बयान का इंतजार कर रहे हैं, ताकि सारी सच्चाई सामने आए.

Credit : instagram-@karanaujla
More Stories