Saiyaara का मतलब क्या? फिल्म देख थिएटर पर सदमे में जा रहे आशिक!

Credit : X

Saiyaara का मतलब क्या है?

'Saiyaara' एक उर्दू शब्द है जिसका अर्थ होता है – तारा या आकाशगंगा में विचरण करने वाला, यानी एक ऐसा प्रेम जो सीमाओं से परे है, जो अनंत है.

Credit : X

थिएटर में रोते हुए कपल्स!

फिल्म इतनी इमोशनल है कि कई दर्शक अपनी प्रेमिका के साथ फिल्म देखने आए और थिएटर में ही रोने लगे. कुछ को स्क्रीनिंग के बाद बाहर निकलते वक्त भी आंसू पोंछते देखा गया.

Credit : X

पहले दिन ₹21.25 करोड़ की कमाई

मोहित सूरी की फिल्म ने शानदार शुरुआत की और पहले ही दिन टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 21.25 करोड़ बटोरे.

Credit : X

दूसरे दिन ₹24 करोड़ का बिज़नेस

शनिवार को फिल्म की पकड़ और मज़बूत दिखी और इसने ₹24 करोड़ का कारोबार किया. महज दो दिन में फिल्म ₹45 करोड़ क्लब में पहुंच गई.

Credit : X

Vaani और Krish की love Story

कहानी में दर्द, मोहब्बत और मजबूरी का ऐसा संगम है कि दर्शक खुद को किरदारों से जोड़कर देखने लगते हैं. वाणी की बीमारी वाले ट्विस्ट ने कई आंखों को नम कर दिया.

Credit : X

Ahaan Panday का दमदार डेब्यू

डायरेक्टर मोहित सूरी ने अहान पांडे को लॉन्च किया है और उनका अभिनय लोगों को काफी इमोशनल कर गया. उनकी केमिस्ट्री अनीत पड्डा के साथ खूब पसंद की जा रही है.

Credit : X

साउंडट्रैक ने जगाई पुरानी यादें

फिल्म का म्यूज़िक एक बार फिर 'आशिकी 2' जैसी फीलिंग दे रहा है. हर गाना दिल को छू जाने वाला है, खासकर 'Tere Bin Jeeya Na Jaye' गाना ट्रेंड कर रहा है.

Credit : X
More Stories