July 19, 2025
'Saiyaara' एक उर्दू शब्द है जिसका अर्थ होता है – तारा या आकाशगंगा में विचरण करने वाला, यानी एक ऐसा प्रेम जो सीमाओं से परे है, जो अनंत है.
फिल्म इतनी इमोशनल है कि कई दर्शक अपनी प्रेमिका के साथ फिल्म देखने आए और थिएटर में ही रोने लगे. कुछ को स्क्रीनिंग के बाद बाहर निकलते वक्त भी आंसू पोंछते देखा गया.
मोहित सूरी की फिल्म ने शानदार शुरुआत की और पहले ही दिन टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 21.25 करोड़ बटोरे.
शनिवार को फिल्म की पकड़ और मज़बूत दिखी और इसने ₹24 करोड़ का कारोबार किया. महज दो दिन में फिल्म ₹45 करोड़ क्लब में पहुंच गई.
कहानी में दर्द, मोहब्बत और मजबूरी का ऐसा संगम है कि दर्शक खुद को किरदारों से जोड़कर देखने लगते हैं. वाणी की बीमारी वाले ट्विस्ट ने कई आंखों को नम कर दिया.
डायरेक्टर मोहित सूरी ने अहान पांडे को लॉन्च किया है और उनका अभिनय लोगों को काफी इमोशनल कर गया. उनकी केमिस्ट्री अनीत पड्डा के साथ खूब पसंद की जा रही है.
फिल्म का म्यूज़िक एक बार फिर 'आशिकी 2' जैसी फीलिंग दे रहा है. हर गाना दिल को छू जाने वाला है, खासकर 'Tere Bin Jeeya Na Jaye' गाना ट्रेंड कर रहा है.