SRK ने पहनी 13 करोड़ की ‘Ghost Watch’

Credit : instagram-@luxoeus

Joy Awards में SRK का जलवा

रियाद के रेड कार्पेट पर ऑल-ब्लैक लुक में शाहरुख खान ने एंट्री लेते ही सबकी नजरें अपनी ओर खींच लीं.

Credit : instagram-@luxoeus

कलाई पर 13 करोड़ की घड़ी

SRK की आउटफिट से ज्यादा चर्चा उनकी कलाई पर चमक रही अल्ट्रा-रेयर Rolex की हुई.

Credit : instagram-@thetrillionairelife

कौन-सी है ये खास Rolex?

यह घड़ी है Rolex Cosmograph Daytona Sapphire, जो आम कैटलॉग में भी शामिल नहीं होती.

Credit : instagram-@thetrillionairelife

‘Ghost Watch’ क्यों कहलाती है?

इस Rolex को कभी पब्लिक कैटलॉग में नहीं दिखाया गया, इसलिए इसे ‘Ghost Watch’ कहा जाता है.

Credit : instagram-@insanelyluxuriousindians

हीरे और नीलम की कारीगरी

18k व्हाइट गोल्ड केस, 54 हीरे और 36 ब्लू सैफायर इसे बेजोड़ बनाते हैं.

Credit : instagram-@celebwatchspotter

रंग बदलता डायल

इस घड़ी का सिल्वर ऑब्सिडियन डायल रोशनी के साथ रंग बदलता है.

Credit : instagram-@celebwatchspotter

दुनिया में गिनी-चुनी घड़ियां

बताया जाता है कि दुनिया में इस मॉडल की सिर्फ कुछ ही घड़ियां मौजूद हैं.

Credit : @freekadeov
More Stories