इस बियर कंपनी का मालिक कर्ज में डूबा, सैलरी देने के लिए बेच रहा प्रॉपर्टी!

Credit : meta ai

Bira 91 बियर कंपनी पर संकट

बीरा 91 के कंपनी के कर्मचारी लंबे समय से सैलरी न मिलने की वजह से परेशान हैं. क्योंकि कंपनी कर्ज में डूबी हुई है.

Credit : @PrakharAgr7477

प्रॉपर्टी बेचने की तैयारी

इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने कंपनी की कुछ संपत्तियों को बेचने का प्रस्ताव पेश किया है जिससे तुरंत पैसे जुटाए जा सकें.

Credit : @mrsurendra

नहीं मिल रही सैलरी

कर्मचारियों ने शिकायत की है कि कुछ को महीनों से वेतन नहीं मिला, और कुछ कानूनी कटौतियां (जैसे टीडीएस, पीएफ) भी पेंडिंग हैं.

Credit : meta ai

नेट वर्थ पर दिखा असर

कंपनी के आडिट में यह चेतावनी दी गई है कि नेट वर्थ खत्म हो गई है. इन चुनौतियों की वजह से कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से कंपनी के नेतृत्व में बदलाव की मांग की है.

Credit : @InvestoLane

कंपनी का प्रस्ताव

Bira 91 बियर के फाउंडर अंकुर जैन ने एक संपत्ति बेचने का प्रस्ताव पेश किया है, जिसका उद्देश्य जल्दी नकदी जुटाना और बकाया का निपटाना है.

Credit : @nareshbahrain

कर्मचारियों की मांग

कर्मचारियों ने नेतृत्व बदलाव की मांग की है, 250+ कर्मचारियों ने शीर्ष प्रबंधन से हटाने का पत्र भेज.

Credit : @AT110s

शेयर बाजार में गिरावट

बिक्री में गिरावट और बड़े नुकसान हुए हैं. FY24 में भारी घाटा दर्ज हुआ. कर्मचारियों, निवेशकों और शेयर होल्डर्स में विश्वास में कमी देखा जा रही है.

Credit : meta ai