क्या कम बजट में भी एक स्टाइलिश, सेफ और आरामदायक सेडान कार खरीदी जा सकती है? SUV के ट्रेंड के बीच आज भी सेडान कारें अपनी शानदार राइड क्वालिटी, ज्यादा बूट स्पेस और बेहतरीन माइलेज की वजह से फैमिली कार के तौर पर पसंद की जाती हैं. अगर आपका बजट 6 लाख रुपये के आसपास है और आप एक ऐसी कार चाहते हैं जो दिखने में प्रीमियम लगे और जेब पर भारी न पड़े, तो यह वीडियो आपके लिए है. इस वीडियो में हम भारत की तीन सबसे पॉपुलर बजट सेडान - Tata Tigor, Hyundai Aura और Maruti Dzire - की पूरी तुलना करेंगे. कीमत से लेकर फीचर्स, सेफ्टी रेटिंग और माइलेज तक, हर जरूरी पहलू को आसान भाषा में समझाया गया है.