Begin typing your search...

चेहरे पर खून के निशान, हाथ में धनुष-बाण, ‘The Diary of Manipur’ के सेट से लीक हुई Monalisa की तस्वीरों ने मचाया बवाल

X
Viral Sensation Monalisa | Jungle | Intense Look | Bow and Arrow | Injured | Sanoj Mishra | Video
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 18 Jan 2026 2:50 PM

महाकुंभ के दौरान रातों-रात सोशल मीडिया सेंसेशन बनी मोनालिसा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है उनकी आगामी फिल्म The Diary of Manipur की शूटिंग से सामने आई लीक तस्वीरें. वायरल फोटोज़ में मोनालिसा के चेहरे पर खून के निशान हैं, हाथ में धनुष-बाण है और वह निर्देशक सनोज मिश्रा से सीन पर चर्चा करती नजर आ रही हैं. तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गईं और फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई. महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक का मोनालिसा का सफर प्रेरणादायक माना जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की करीब 90% शूटिंग पूरी हो चुकी है और The Diary of Manipur के 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है.


India Newsbollywood
अगला लेख