Begin typing your search...

Recession में पैसा कहां लगाएं? डॉक्‍टर शरद कोहली ने बताया क्यों भारत है अगला बड़ा Investment Hub

X
Dr Sharad Kohli podcast | where to invest money in recession | foreign dream reality India
संजीव चौहान
By: संजीव चौहान

Published on: 15 Jan 2026 12:46 PM

देश के जाने-माने अर्थशास्त्री और निवेश विशेषज्ञ डॉ. शरद कोहली ने स्‍टेट मिरर हिंदी के साथ एक खास पॉडकास्ट में भारत के आने वाले दस वर्षों की आर्थिक तस्वीर को सरल और स्पष्ट शब्दों में समझाया. उन्होंने कहा कि जिस दौर में अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में नौकरी और निवेश के मौके सिमट रहे हैं, उसी समय भारत नए अवसरों का केंद्र बनकर उभर रहा है. डॉ. कोहली के मुताबिक, वैश्विक मंदी (Recession) के दौर में बिना रणनीति के निवेश करना नुकसानदेह हो सकता है. उन्होंने बताया कि ऐसे समय में किन सेक्टर्स में पैसा लगाना सुरक्षित और फायदेमंद हो सकता है, और किन जगहों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.