Begin typing your search...

SIR अभियान पर बड़ा खुलासा, बंगाल में 2208 बूथों में एक भी मृत या डुप्लीकेट वोटर नहीं; चुनाव आयोग ने शुरू की जांच

X
West Bengal Voter List Shock | 2,208 Flagged Booths Exposed | Election Transparency Under Question

पश्चिम बंगाल में चुनावी प्रक्रिया को हिलाकर रख देने वाला बड़ा खुलासा सामने आया है. SIR (Special Intensive Revision) अभियान के दौरान राज्य के 2,208 मतदान बूथों को Flag Booth घोषित किया गया है. इन बूथों में चुनाव आयोग को एक भी मृत, डुप्लीकेट, विस्थापित या गायब मतदाता नहीं मिला, जो कि भारत जैसे विशाल और जटिल मतदाता आधार वाले देश में लगभग असंभव माना जाता है. 0% त्रुटि वाले इन बूथों पर गंभीर संदेह जताते हुए चुनाव आयोग ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं. यह मामला बंगाल की चुनावी विश्वसनीयता, मतदाता सूची की पारदर्शिता और संभावित अनियमितताओं पर गहरे सवाल उठाता है.


India NewsSIRPolitics
अगला लेख