अगर आप 20 से 25 लाख रुपये के बजट में एक दमदार और भरोसेमंद SUV खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह वीडियो आपके लिए बेहद काम का है. Mahindra ने अपनी पॉपुलर XUV700 को अब नए और ज्यादा फ्यूचर-रेडी अवतार XUV 7XO के रूप में पेश किया है, जिसने SUV सेगमेंट में नई हलचल पैदा कर दी है. इस वीडियो में Mahindra XUV 7XO और Tata Safari की पूरी तरह ईमानदार और डिटेल तुलना की गई है. यहां सिर्फ फीचर्स की लिस्ट नहीं, बल्कि असली इस्तेमाल के नजरिए से बात की गई है.