ऑल-न्यू Kia Seltos 2026 भारत में ₹10.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हो गई है. मिडसाइज़ SUV सेगमेंट में यह Hyundai Creta और Maruti Grand Vitara को सीधी टक्कर देती है. नया मॉडल अपडेटेड डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है. GTX, X-Line और HTK (O) जैसे टॉप ट्रिम्स एंट्री-लेवल से प्रीमियम तक हर बजट के खरीदारों के लिए मजबूत विकल्प पेश करते हैं.