भारत और फ्रांस आज भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल-एम जेट के लिए 63,000 करोड़ रुपये के मेगा सौदे पर हस्ताक्षर कर लिया है. यह ऐतिहासिक समझौता भारत के आत्मनिर्भर रक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देगा और 'मेक इन इंडिया' पहल को सशक्त करेगा. यह सौदा भारतीय सेना के लिए अत्याधुनिक हथियार, लड़ाकू जेट और रक्षा प्रौद्योगिकी संयंत्र की आपूर्ति करेगा.