Begin typing your search...

पाक-चीन की उड़ेगी नींद, बंकर मिनटों में होंगे तबाह... 10 किमी दूर से टैंक उड़ा देगा BAAZ- जानें कितना घातक है यह हथियार

X
India BAAZ Drone | Indian Combat Drone | Rocket Launcher Drone | Vikas Chaturvedi Drone

भारत ने अपना पहला घातक कॉम्बैट ड्रोन BAAZ तैयार कर लिया है, जिसे कर्नल विकास चतुर्वेदी ने डिज़ाइन किया है. यह ड्रोन हवा से रॉकेट लॉन्चर दागकर 10 किलोमीटर दूर तक मौजूद दुश्मन के टैंक, बंकर और आतंकी ठिकानों को मिनटों में नष्ट कर सकता है. BAAZ एक मल्टी-रोल युद्ध मशीन है, जासूसी, अटैक, सर्विलांस, सप्लाई और हाई-प्रिसीजन स्ट्राइक, सब एक ही प्लेटफॉर्म से होंगे... 2026–27 में सेना में शामिल होने के बाद यह LOC और पाकिस्तान सीमा पर गेमचेंजर साबित होगा. भारत अब केवल ड्रोन खरीदने वाला देश नहीं, बल्कि दुनिया को डराने वाले Combat Drones बनाने वाली शक्ति बन चुका है.