सोमवार, 17 नवंबर को स्टॉक मार्केट में असामान्य हलचल दिखी. वजह थी—अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) का आने वाला बड़ा दांव. ऐसा दांव, जिसने निवेशकों की नींदें उड़ा दीं और बाज़ार की धड़कनें तेज कर दीं. कुछ ही घंटों में तय होना था कि आने वाले दिनों में इस ‘करोड़ों के खेल’ का असली हिस्सा किसे मिल पाएगा. कुछ हफ्ते पहले हुई नवंबर की बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने संकेत दे दिया था—एक बड़ा राइट्स इश्यू (Right Issue) आने वाला है. राइट्स इश्यू यानी कंपनी अपने पुराने निवेशकों को एक खास मौका देती है—कम दाम में नए शेयर खरीदने का, और बदले में कंपनी जुटाती है बड़ा फंड.