Begin typing your search...

कितनी दमदार है भारत की अग्नि-V मिसाइल, पाकिस्‍तान तो क्‍या पूरा चीन है इसकी जद में - Video

X
Agni-5 Missile | Brahmos | India | DRDO | Ballestic Missile | Indian Missile | Pakistan | China
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 30 May 2025 2:26 PM

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस और आकाश जैसी मिसाइलों ने पाकिस्तान को जिस तरह ध्वस्त किया, उसने पूरी दुनिया का ध्यान भारत की मिसाइल शक्ति की ओर खींचा. लेकिन भारत की असली रणनीतिक ताकत अग्नि-V जैसी इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है, जो न केवल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है, बल्कि परंपरागत हथियारों से भी लैस की जा सकती है. इसकी रेंज इतनी लंबी है कि पाकिस्तान ही नहीं, चीन तक भी इसके निशाने पर है.