इन दिनों माघ मेले में आईं लुक्रेशिया सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. माघ मेले में आईं लुक्रेशिया ने कहा कि वह भारत और भारत के लोगों को बहुत प्यार करती हैं. मैक्सिको, चीन और जापान यहां तक कि पूरी दुनिया में कहीं पर भी भारत जैसे लोग नहीं हैं.