पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का राजनीतिक सफर संघर्ष और विद्रोह की मिसाल है. 5 जनवरी 1955 को कोलकाता में जन्मी ममता बनर्जी ने 15 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा. पिता की असमय मृत्यु के बाद आर्थिक संकट झेलते हुए उन्होंने पढ़ाई जारी रखी. कांग्रेस से शुरुआत कर तृणमूल कांग्रेस की स्थापना तक, सिंगूर-नंदीग्राम आंदोलन से 34 साल की वाम सत्ता को हटाकर मुख्यमंत्री बनने तक, उनकी कहानी भारतीय राजनीति की सबसे दमदार कहानियों में शामिल है.