दिल्ली में यमुना नदी पर क्रूज़ सेवा शुरू करने की तैयारी है और सरकार इसे गंगा जैसी सफ़ाई व अनुभव से जोड़कर देख रही है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि यमुना की मौजूदा हालत में क्रूज़ कितना व्यावहारिक है. इस वीडियो में जानिए यमुना क्रूज़ प्रोजेक्ट की लागत, तैयारियां, सफ़ाई के दावे और आम जनता की प्रतिक्रिया. क्या यह दिल्ली के लिए नया टूरिज़्म मॉडल बनेगा या सिर्फ़ एक प्रतीकात्मक पहल है?