जयपुर के चौमूं इलाके में शुक्रवार तड़के मस्जिद के बाहर पत्थर हटाने और रेलिंग लगाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि हालात हिंसक हो गए. गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और हालात पर नजर रखी जा रही है.