बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार हवा पूरी तरह एनडीए के पक्ष में बहती दिख रही है। शुरुआती रुझानों से लेकर आधे से ज्यादा वोटों की गिनती तक तस्वीर साफ है-भाजपा 90 के आसपास और जेडीयू 80 सीटों तक पहुँचती नजर आ रही है। यानी बिहार में भाजपा इस चुनाव की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है, जबकि एनडीए गठबंधन आराम से बहुमत की दहलीज पार कर चुका है। वहीं दूसरी ओर, महागठबंधन का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। 243 सीटों में से महागठबंधन 40 सीटों के आंकड़े तक भी नहीं पहुँच पा रहा है, जिससे उसकी सियासी जमीन खिसकती दिख रही है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर बिहार की कमान किसके हाथ में जाएगी? क्या नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं या भाजपा इस बार बिना नीतीश कुमार सरकार बनाने का जोखिम उठाएगी?