सूरत में 23 साल की ट्यूशन टीचर 13 साल के छात्र को भगा ले गई. 4 दिन बाद पुलिस ने टीचर को अरेस्ट किया. पूछताछ में टीचर ने कहा– मैं 5 महीने की प्रेगनेंट हूं. ये बच्चा इसी छात्र का है. इसलिए ही छात्र को लेकर भागी थी. पुलिस पूछताछ में छात्र ने भी टीचर से कई बार फिजिकल रिलेशन बनाने की बात कुबूली है.