उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म हो चुका है. इस दौरान प्रदेश भर के विधायक राजधानी लखनऊ में जुटे हुए थे. इसी राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के 52 ब्राह्मण विधायकों की एक बंद कमरे में हुई बैठक ने सियासी हलकों में हलचल पैदा कर दी है. यह अहम बैठक लखनऊ में कुशीनगर से बीजेपी विधायक पी.एन. पाठक के आवास पर आयोजित हुई थी, जिसे औपचारिक तौर पर ‘सहभोज’ का नाम दिया गया. हालांकि, बैठक की टाइमिंग, स्थान और इसमें शामिल विधायकों की संख्या को देखते हुए इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इस बंद बैठक को लेकर विपक्ष, खासतौर पर समाजवादी पार्टी ने तंज कसते हुए इसे जातीय राजनीति से जोड़कर देखा और सोशल मीडिया पर चुटकी भी ली. बीजेपी की ओर से भले ही इसे सामान्य मुलाकात बताया गया हो, लेकिन सत्र के दौरान हुई इस बैठक ने राजनीतिक चर्चाओं को तेज कर दिया है.