दुनिया की अर्थव्यवस्था एक ऐसे मोड़ पर खड़ी है, जहां पुराने नियम टूट रहे हैं और नए समीकरण बन रहे हैं. इसी बदलते आर्थिक परिदृश्य को लेकर मशहूर अर्थशास्त्री डॉ. शरद कोहली ने स्टेट मिरर हिंदी के साथ एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट में चौंकाने वाले दावे और गहरी पड़ताल की है. उन्होंने बताया कि आने वाला अगला दशक भारत के लिए ऐतिहासिक अवसर लेकर आ सकता है - बशर्ते देश और निवेशक सही दिशा चुनें. डॉ. शरद कोहली ने बातचीत में एक प्रतीकात्मक लेकिन बेहद अहम बात कही कि “भारत के अनाज सिस्टम के अंदर ही 3000 टन सोने जितनी आर्थिक ताकत छिपी है.” इसका मतलब यह है कि भारत की असली ताकत सिर्फ शेयर बाजार या विदेशी मुद्रा में नहीं, बल्कि उसकी खाद्य सुरक्षा, घरेलू उत्पादन और आंतरिक मांग में है. यही वजह है कि वैश्विक अनिश्चितता के दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था कई देशों से ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है.