Begin typing your search...

Explainer: कौन है हिंडनबर्ग का मालिक? अपनी रिपोर्ट के जरिए भारत को बना रहा है निशाना

अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग सेबी चीफ पर एक ओर आरोप लगाया है. हिंडनबर्ग ने कहा कि माधबी पुरी बुच ने अपने पद पर रहते ही 4 लिस्टेड कंपनियों से पैसे लिए हैं.

Explainer: कौन है हिंडनबर्ग का मालिक? अपनी रिपोर्ट के जरिए भारत को बना रहा है निशाना
X
निशा श्रीवास्तव
निशा श्रीवास्तव

Updated on: 17 Oct 2024 1:34 PM IST

Who Is Hindenburg Founder: अमेरिकी शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग हमेशा अपनी रिपोर्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती है. हिंडनबर्ग जिन रिपोर्ट को जारी करती है वो हमेशा विवादों में रहती है. साल 2023 में इसने भारत के करोड़पति गौतम अडानी की एक कंपनी के खिलाफ शेयर्स से संबंधित रिपोर्ट जारी की थी. जिसको लेकर देश में काफी विवाद देखने को मिला. हाल ही में हिंडनबर्ग ने सेबी चीफ माधबी पुरी बुच पर कई आरोप लगाएं हैं. हिंडनबर्ग ने सेबी चीफ और उनके पति का अडानी ग्रुप से कमर्शियल रिलेशन की बात की थी.

सेबी चीफ के खिलाफ फिर खोला मोर्चा

हिंडनबर्ग ने सेबी चीफ माधबी पुरी बुच को लेकर एक और खुलासा किया है. अमेरिकी फर्म ने बुच पर आरोप लगाया कि, सेबी प्रमुख ने अपने पद पर रहते हुए अपनी निजी कंसल्टिंग फर्म के माध्यम से कई कंपनियों से पैसे लिए हैं. इन लिस्टिंग कंपनियों में बुच की 99 फीसदी हिस्सेदारी है. सेबी कंपनियों में इन कंपनियों ने नाम लिए हैं उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, ICICI बैंक, डॉ. रेड्डी लैबोरेट्रीज और पिडिलाइट इंडस्ट्रीज शामिल हैं. इसके अलावा हिंडनबर्ग ने सोशल मीडिया के जरिए सेबी चीफ से सवाल पर किया है कि वो उनपर लगे गड़बड़ियों के आरोपों पर चुप क्यों हैं? सभी का जवाब क्यों नहीं दे रही हैं?

कौन हैं हिंडनबर्ग का मालिक?

शोधकर्ता नाथन एंडरसन ने साल 2017 में हिंडनबर्ग रिसर्च की स्थापना की है. उन्हें शेयर बाजार के बारे में अच्छी नॉलेज है. बाजार में बहुत कुछ ऐसा चल रहा होता है जो आम लोगों को पता नहीं चलता है. इसलिए एंडरसन को कंपनियों की गड़बड़ियों को उजागर करने का आइडिया आया और उन्होंने हिंडनबर्ग की शुरुआत की. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंपनी का नाम हिंडनबर्ग ही क्यों रखा गया? दरअसल, 6 मई 1937 को अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित टाउनशिप में हिंडनबर्ग एयरशिप एक्सीडेंट हुआ था. इसी के नाम पर उन्होंने अपनी कंपनी का नाम हिंडनबर्ग रखा.

हिंडनबर्ग इन मामलों पर करती है रिसर्च

हिंडनबर्ग फोरेंसिक वित्तीय रिसर्च, रिपोर्ट में गड़बड़ी, पैसों से जुड़े भुगतान और अघोषित वित्तीय मुद्दों या लेनदेन के बारे में जांच कर रिपोर्ट जारी करती है. कंपनी के प्रमुख सर्विस में एक शॉर्ट सेलिंग है, जिसमें कुछ कंपनियों पर उनकी रिपोर्ट या पूर्वानुमान लगाने में उनकी स्थिति की जानकारी देती है. साथ ही यह भी बताती है कि स्टॉक मार्केट में उनके शेयर्स में गिरावट आएगी या नहीं. जानकारी के मुताबिक हिंडनबर्ग ने साल 2017 से अबतक कंपनियों में अवैध लेनदेन, वित्तीय धोखाधड़ी आदि की ओर इशारा करते हुए 16 रिपोर्ट जारी की हैं।

अगला लेख