बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 'लाउंज ऐप' स्कैम की शिकार हुई महिला, अकाउंट से उड़े 87,000 से अधिक रुपये
महंगे शौक कभी-कभी हम सभी को बड़ा नुकसान करवा देते हैं, ऐसा ही कुछ हुआ भार्गवी मणि नाम की एक महिला के साथ जिसने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक लाउंज ऐप का इस्तेमाल कर के स्टारबक्स की कॉफी पीनी चाही. लेकिन इस दौरन महिला साइबर क्राइम के तहत ठगी का शिकार हो गई और उसके खाते से 87,000 से अधिक रकम निकल गई.

भार्गवी मणि नाम की एक महिला हाल ही में बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अपनी उड़ान से पहले एक लाउंज ऐप का इस्तेमाल करने की कोशिश करते समय धोखाधड़ी का शिकार हो गई. एक वायरल वीडियो में भार्गवी मणि ने शेयर किया कि वह अपना फिजिकल क्रेडिट कार्ड नहीं ले जा रही थीं और उन्होंने लाउंज के वर्कर्स को इसकी एक स्क्रीनशॉट दिखाया.
उन्होंने कथित तौर पर सुरक्षा उद्देश्यों के लिए उसे एक ऐप डाउनलोड करने और चेहरे का स्कैन पूरा करने का निर्देश दिया. हालांकि, यह महिला के पर्सनल डिटेल हैक करने और 80 हजार रुपये उड़ाने का एक स्कैम निकला.
नेटवर्क प्रॉब्लम है
बता दें कि पीड़िता ने एक लाउंज पास ऐप डाउनलोड किया जिसे उसने कभी इस्तेमाल तक नहीं किया था. हालांकि जब उसने इस ऐप को यूज़ करने का सोचा तो उन्होंने स्टारबक्स में कॉफी पीने का ऑप्शन चुना. बाद में महिला ने देखा कि वह अपने फोन पर कॉल रिसीव करने में असमर्थ थी. शुरू में उसे लगा कि यह एक नेटवर्क प्रॉब्लम है. हालांकि उसे जल्द ही एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है जब उसे कुछ अननोन कॉल्स आने लगी.
खाते से उड़े 87,000
जांच करने पर उसे पता चला कि उसके क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी से 87,000 से अधिक की रकम निकाल ली गई थी और फोनपे खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी. उसे शक है कि साइबर क्रिमनल ने कॉल्स फॉर्वडिंग के तहत उसके फ़ोन को हैक किया और अनॉथराइज़्ड लेनदेन के लिए ओटीपी को रोकने के लिए ऐप का इस्तेमाल किया.
महिला ने शेयर किया वीडियो
एक नए वीडियो में मणि ने स्पष्ट किया कि उन्होंने किसी भी पॉइंट पर बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट या उसके अधिकारियों को दोषी नहीं ठहराया। उन्होंने यह भी बताया कि एयरपोर्ट के अधिकारी उनसे कॉन्टैक्ट कर चुके हैं और स्थिति से निपटने में सक्रिय रूप से उनकी सहायता कर रहे हैं. अब पीड़िता ने साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को घटना की सूचना दी और साथ ही अपने बैंक को इन्फॉर्म करते हुए अपना कार्ड ब्लॉक कर दिया है.
ऐप के जरिए उड़ाए 72 हजार रुपये
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक महिला कॉल के दौरान साइबर ठगी का शिकार हो गई. आरोप है कि साइबर अपराधी ने महिला को उसके बेटे के नाम पर पैसे दिलाने का लालच दिया और ऐप डाउनलोड करवाकर 72 हजार रुपये हड़प लिए. शिकायत के मुताबिक एक सितंबर को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे महिला के पास फोन आया. इस दौरान फोन करने वाले युवक ने कहा, 'मैं आंगनवाड़ी केंद्र से बाबू बोल रहा हूं, आपके बच्चे के लिए मंझनपुर से 12 हजार रुपये आए हैं इसलिए आपको पैसे देने होंगे. पैसे देने के नाम पर आरोपी ने महिला से वीडियो कॉलिंग के दौरान उसके बेटे की फोटो स्क्रीन शेयर कर दी. इसके बाद एनी डेस्क के साथ एक और ऐप डाउनलोड किया गया और महिला के खाते से 6 बार में 71 हजार 970 रुपये निकाल लिए गए