IIT रुड़की की कैंटीन के बर्तनों में दौड़ते दिखे चूहे, छात्रों ने काटा खूब बवाल; वीडियो वायरल
उत्तराखंड IIT Roorkee कॉलेज की मेस की रसोई से बर्तनों में चूहे दिखाई दिए. इसे देखकर छात्र हैरान हुए और संस्थान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरू दिया. साथ ही अब इस मामले में संस्थान के खिलाफ में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

उत्तराखंड रुड़की कमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में राधा कृष्ण भवन की मेस में एक खाना पकाने के बर्तनों में चूहे पाए गए थे. जिससे काफी बवाल हो गया. छात्रों द्वारा चूहे पकड़ने की एक वीडियो भी सामने आई है. जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि उन्हें मेस में चावल की बोरियों समेत, फ्राइंग पैन और एक कूकर के अंदर से चूहा मिला.
छात्रों का कहना है कि इन्हीं बर्तनों में खाना पकाकर उन्हें परोसा जाता है. बर्तनों से चूहे मिलने की जानकारी गुरुवार को उस समय पता चली जब छात्र दोपहर के समय में मेस में खाना खाने के लिए पहुंचे थे. उसी दौरान जब कुछ छात्र रसोई के अंदर देखने गए तो उन्होंने देखा कि फ्राइंग पैन के अंदर दो जीवित चूहे कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि इन्हीं बर्तनों में हमें पका कर खाना परोसा जाता है.
कार्रवाई की मांग किया विरोध प्रदर्शन
खाने में चूहा मिलने के बाद कई छात्रों ने मेस के बाहर एकत्र होकर कार्रवाई की मांग करना भी शुरू कर दिया है. छात्रों का कहना है कि एक नामी संस्थान होने के बाद भी यहां पर साफ-सफाई और स्वच्छता का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा जाता है. छात्रों ने मेस की मौजूदा स्थिती का जिक्र करते हुए कहा कि इस खाने के सेवन से छात्र बीमार भी पड़ सकते हैं. विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने इंस्टीट्यूट के खिलाफ नारेबाजी भी की.
कॉलेज प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद कॉलेज ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें राधा-कृष्ण मेस से चूहे मिलने की जानकारी मिली है. इसपर एक्शन लेते हुए प्रशासन ने जांच के भी आदेश दिए हैं. कॉलेज का कहना है कि तत्काल जांच शुरू की गई है. साथ ही स्वच्छता का ख्याल करने के लिए उचित सुधार के लिए कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय बना हुआ है. इसी क्रम में भविष्य में ऐसा न हो और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्पेशल एक्स्पर्ट की टीम को बैठाया गया है. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि संस्थान सभी संविदात्मक समझौतों के लिए एक सख्त और पारदर्शी प्रक्रिया का पालन करता है, जो सरकारी दिशानिर्देशों और नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करता है.
सच जाने बिना न कीजिए कुछ
वहीं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बिना सच जानें किसी भी जानकारी को सर्कुलेट करने से पहले उसके सत्य की जानकारी को जरुर जानें. उन्होंने कहा कि संस्थान छात्रों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. हम छात्रों द्वारा उठाए गए सभी सवालों का उचित परिश्रम के साथ समीक्षा करेंगे.