ऋषिकेश में बंजी जंपिंग के दौरान भयानक हादसा, 180 फीट से गिरा 24 साल का युवक, हालत गंभीर | Video Viral
ऋषिकेश गंगा किनारे बसे होने के कारण राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, जिपलाइन जैसे साहसिक खेलों के लिए देश-दुनिया में मशहूर है. हर साल लाखों पर्यटक यहां सिर्फ इन रोमांचक खेलों का मजा लेने आते हैं. लेकिन इस घटना ने सभी का दिल दहला दिया है.
उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ऋषिकेश से एक बहुत ही दर्दनाक और डरावनी घटना सामने आई है. यहां शिवपुरी इलाके में एडवेंचर स्पोर्ट्स कराते हुए एक युवक के साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया. वह बंजी जंपिंग कर रहा था, तभी अचानक रस्सी टूट गई और वह करीब 180 फीट (लगभग 55 मीटर) की ऊंचाई से सीधे नीचे जा गिरा. यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार को हुई थी, लेकिन गुरुवार को पार्क का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पूरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
वीडियो देखकर हर कोई सहम गया है, घायल युवक का नाम सोनू कुमार है, उसकी उम्र सिर्फ 24 साल है और वह हरियाणा के गुरुग्राम शहर का रहने वाला है. हादसे के तुरंत बाद उसे गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अभी भी बहुत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस के मुताबिक सोनू कुमार अपने दोस्तों के साथ घूमने और एडवेंचर करने ऋषिकेश आया था. उसने शिवपुरी के तपोवन रोड पर स्थित 'थ्रिल फैक्टरी एडवेंचर पार्क' में बंजी जंपिंग करने का फैसला किया. जंपिंग के दौरान उसकी कमर और पैरों में बंधी हुई सुरक्षा रस्सी (बंजी कॉर्ड) अचानक बीच में ही टूट गई. इसके कारण वह सीधे नीचे एक टिन की छत (टिन शेड) पर जा गिरा. इस जोरदार टक्कर से उसे गहरी चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि अभी तक उन्हें पीड़ित परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. जैसे ही शिकायत दर्ज होगी, पार्क के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज करके पूरी जांच की जाएगी.
यह घटना क्यों चिंताजनक है?
ऋषिकेश गंगा किनारे बसे होने के कारण राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, जिपलाइन जैसे साहसिक खेलों के लिए देश-दुनिया में मशहूर है. हर साल लाखों पर्यटक यहां सिर्फ इन रोमांचक खेलों का मजा लेने आते हैं. लेकिन इस तरह की घटनाएं सवाल उठाती हैं कि क्या इन एडवेंचर पार्कों में सुरक्षा के सारे नियमों का पूरी तरह पालन हो रहा है? क्या रस्सियों, हार्नेस और दूसरे उपकरणों की नियमित जांच होती है? क्या प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद रहता है? ये सारे सवाल अब एक बार फिर जोर-शोर से उठ रहे हैं.
बंजी जंपिंग आखिर होती क्या है?
बंजी जंपिंग एक बहुत रोमांचक और डरावना एडवेंचर स्पोर्ट है. इसमें व्यक्ति अपने पैरों में एक बहुत मोटी और लचीली रस्सी (जिसे बंजी कॉर्ड कहते हैं) बांधकर किसी ऊंची जगह से जैसे पुल, क्रेन या पहाड़ी से छलांग लगा देता है. रस्सी बहुत लंबी और रबर जैसी होती है, इसलिए जब व्यक्ति नीचे गिरता है तो रस्सी खिंचती है, उसकी रफ्तार रोकती है और फिर उसे ऊपर की ओर उछाल देती है. ऐसा कई बार होता है नीचे गिरो, ऊपर उछलो, फिर नीचे, फिर ऊपर जैसे कोई झूला झूल रहा हो, लेकिन बहुत ऊंचाई से और बहुत तेज रफ्तार से. यह खेल सबसे पहले न्यूजीलैंड में शुरू हुआ था और आज दुनिया के ज्यादातर टूरिस्ट प्लेस पर अवेलेबल है. लोग इसे इसलिए करते हैं क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा एड्रेनालिन हार्मोन निकलता है, जिससे बहुत जोरदार रोमांच और खुशी का एहसास होता है. लेकिन अगर जरा सी भी गलती हो जाए जैसे रस्सी कमजोर हो, गलत लंबाई की हो, या सही तरीके से न बंधी हो तो जान पर बन सकती है.





